Post Page Advertisement [Top]



महानगर में एयरपोर्ट के पिक अप पॉइंट पर यात्रियों से लूट जारी है। पिक पॉइंट पर यात्री को रिसीव करने के लिए एक ओला चालक से एयरपोर्ट प्रबंधन 100 रुपये ले रहा है। ज्ञात हो कि मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर अलग-अलग जगहों से यात्रियों को यदि कोई रिसीव करने आता है अथवा वह कोई कैब बुक करता है, तो उनसे नियमानुसार हर पांच मिनट के एवज में 100 रुपये लिए जाते हैं। इसे यातायात विशेषज्ञ प्रबंधन की लूट बता रहे हैं।

बता दें कि एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कैब का एक पिकअप पॉइंट बनाया गया है, जहां से यात्री अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए ओला-उबर या ऑटो-टैक्सी ले सकता है। लेकिन सोमवार को एक यात्री जो कि हवाई सफर कर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचा, उसने आगे की यात्रा के लिए ओला कैब बुक की। ओला कैब जैसे ही पिक अप पॉइंट पर पहुंची, वैसे ही एमआईएल द्वारा तैनात की गई एजेंसी ने कैब चालक से 100 रुपये ले लिए, जो कि नियम के खिलाफ है।

प्रबंधन के नियमानुसार, यदि कोई कार, कैब या टैक्सी पिक अप पॉइंट पर 5 मिनट से अधिक समय के लिए खड़ी होती है, तो उससे जीवीके द्वारा 100 रुपये लिए जाते हैं। यातायात विशेषज्ञ इसे एयरपोर्ट प्रबंधन की लूट बता रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा कार चालकों से हर 10 मिनट के लिए 120 रुपये लेने का मामला प्रकाश में आया था। एयरपोर्ट परिसर में जीवीके नियम के विपरीत जाकर आगमन परिसर के पिक अप पॉइंट पर आने वाली सभी कारों से पिक अप लूट कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]