Post Page Advertisement [Top]


साल 2017 के आखिर में सलमान खान ने अपने फैन्स को 'टाइगर जिंदा है' के रूप में एक शानदार गिफ्ट दे दिया। सलमान और कटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। बड़ी आसानी से 100 करोड़ क्लब में पहुंच चुकी इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग के साथ पहले दिन 34 करोड़ की कमाई की और इस साल की यह चौथी सबसे बड़ी ओपनर रही।

Boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐक्शन थ्रिलर फिल्म की कमाई में दूसरे दिन यानी शनिवार को 5% का ग्रोथ नज़र आया और इस तरह फिल्म ने 35.25 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को बॉक्स ऑफिस पर सलमान और कटरीना का जादू कुछ इस कदर चला कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 44 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली। हालांकि, रविवार की इस कमाई का आंकड़ा फिलहाल पंजाब, यूपी, गुजरात आदि जगहों की कमाई के आधार पर बताया जा रहा है। ये आंकड़े सही हैं तो समझिए कुल मिलाकर इस फिल्म ने 114 करोड़ की कमाई कर ली और केवल 3 दिनों के भीतर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। 114 करोड़ की कमाई कर सलमान की 'टाइगर जिंदा है' ने 'सुल्तान' को पीछे छोड़ दिया जिसकी कमाई 3 दिनों में 105 करोड़ रुपए बताई गई थी।

शुक्रवार: 34,00,00,000 लगभग
शनिवार: 35,50,00,000 लगभग

रविवार: 44,50,00,000 (अनुमानित राशि)

कुल: 1,14,00,00,000 लगभग

पूरी फिल्म सलमान के कंधों पर टिकी है। लंबे अरसे बाद सलमान को इस फिल्म में जबर्दस्त ऐक्शन करते देख उनके फैन्स काफी खुश नज़र आ रहे। फिल्म के क्लाइमैक्स में सलमान का शर्ट उतारकर हॉलिवुड फिल्मों के ऐक्शन स्टार की तरह भारी भरकम बंदूक और स्टेनगन को चलाना सिंगलस्क्रीन्स पर जादू चला गया है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]