Post Page Advertisement [Top]



फिल्म 'केदारनाथ' से अभिनय जगत में कदम रखने जा रहीं सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के लिए लगता है यह शुरुआत थोड़ी मुश्किल भरी रहेगी, क्योंकि फिल्म रिलीज़ होने को लेकर निर्माता और निर्देशक के बीच खटपट चल रही है।

इस फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि निर्देशक अभिषेक कपूर और निर्माता प्रेरणा चोपड़ा के बीच फिल्म रिलीज़ की तारीख को लेकर आपसी बहस चल रही है। एक सूत्र ने कहा, 'गट्टू (अभिषेक) इस फिल्म को शाहरुख खान अभिनीत और आनंद एल.राय द्वारा निर्देशित फिल्म के साथ रिलीज़ करने की सोच रहे थे, लेकिन शाहरुख के साथ रिलीज़ को लेकर चर्चा कर रहीं प्रेरणा को निर्देशक अभिषेक का यह विचार बेकार लगता है।'

सूत्र ने कहा, 'इस क्रम में गट्टू इस फिल्म की रिलीज़ तारीख ट्विटर पर शेयर करने की सोच रहे थे, वहीं प्रेरणा शाहरुख को मनाने में लगी हुई थीं, ताकि उनकी फिल्म केदारनाथ आनंद की फिल्म के साथ रिलीज न हो।' दोनों के बीच इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर गर्मा-गर्मी का माहौल अब भी बना हुआ है। जहां एक ओर प्रेरणा इस फिल्म को शाहरुख की फिल्म के साथ रिलीज़ नहीं होने देना चाहतीं, वहीं अभिषेक इसी फिराक में हैं कि यह साथ आए। इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]