देसुरी थानांतर्गत आना ग्राम में देररात एक पेंथर ने जीवाराम देवासी के घर स्थित बाड़े में सोलह भेड़ो पर हमला कर अपना निवाला बना दिया। हमले में तेरह भेड़ो की मौके पर ही मौत हो गई । साथ ही तीन भेड़े गंभीर रूप से घायल है ।इस दौरान तत्काल वनविभाग व पशु चिकित्सको को सूचना दी गई।जिस पर वे तुरंत मौके पर पहुच कर जीवित तीन भेड़ो का उपचार किया मगर तीनो भेड़ो के जीवित रहने की कम संभावना है चिकित्सक नथाराम चौधरी ने बताया कि इस पेंथर ने पूर्व में भी कई भेड़ो को अपना निवाला बनाया है। इस दौरान पटवारी घीसूसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सोलह भेड़ो की कीमत एक लाख से ज्यादा है जिसका नुकसान पशु पालक जीवाराम देवासी को हुआ है ।पेंथर के हमले से एकबार आना ग्राम के लोगो को भयभीत कर दिया है । इससे पूर्व भी पेंथर ने विरमपुरा में हमला कर भेद बकरियों को निशाना बनाया था।
No comments:
Post a Comment