देसुरी उपखंड मुख्यालय स्थित सेलीनाल बांध से आज अध्यक्ष बाबूलाल माली की मौजूदगी में किसानों के दूसरी पाण का नहरी पानी छोड़ा गया।इस दौरान देसुरी क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर छा गई।अध्यक्ष बाबूलाल माली ने बताया कि देसुरी के किसानों को इससे पूर्व पहली पाण का भरपूर पानी दिया था। अब खेतो में फसलो को दूसरी पाण की जरूरत हिने पर सेलीनाल बांध से पानी दिया गया।
No comments:
Post a Comment