राजस्थान के सवाई माधोपुर में शनिवार तड़के एक बस हादसे की खबर सामने आई है। यहां यात्रियों से भरी एक बस नदी में गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई और लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है और बचाव अभियान चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के करीब सात बजे सवाई माधोपुर से लालसोट जा रही एक निजी बस बनास नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। सवाई माधोपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर हुए इस हादसे में अब तक 15 की मौत की खबर आ रही है। करीब दो दर्जन लोगों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है।

No comments:
Post a Comment