ओखी चक्रवात राज्य के समुद्री किनारों में अपना असर दिखाकर मंगलवार को पूरे वातावरण को बदल दिया। राज्य को कोहरे ने लपेट लिया। इससे कई स्थानों पर एक्सीडेंट हुए। चार स्थानों में हुए एक्सीडेंट में एक दुल्हन समेत कुल 16 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 35 लोग घायल भी हो गए।
कोहरे में लिपटे मौसम ने ली कई जानें…
कोहरे के कारण भरुच, गोधरा, आंकलाव, गांधीनगर में एक्सीडेंट हुए। भरुच के पास नबीपुरा में कविठा चौक के पास बस रोड के बीच में खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हो गई। चार बराती भी घायल हो गए। इस दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए थे। आंकलाव तहसील के मुंजकुवा गांव के पास तीन वाहनों में टक्कर हुई। सूरत से जसदण जाने वाली और जसदण से सूरत आने वाली लक्जरी बस आमने-सामने टकरा गई। इसी बीच तीन बसों के पीछे से टकरा जाने से दो ड्राइवरों समेत 4 की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य 15 लोग घायल भी हो गए।
रास्ते पर गिरी पेड़ की डाली से हुई दुर्घटना
खराब विजिबिलिटी के कारण एक पेड़ की डाली रोड की तरफ झुक गई थी। इसके कारण एक्सीडेंट हुआ। घोघंबा तहसील के तीन युवा गोधरा से वापस आ रहे थे, इस दौरान पोपटपुरा के पास स्विफ्ट कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों काफी दूर फिंका गए। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद तके एक का घटनास्थल पर और दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर गांधीनगर जिले के कलोल तहसील के खात्रज की जीआईडीसी के मिल कामगार एक वैन से वापस आ रहे थे, तभी उनका वाहन दूसरे वाहन से टकरा गया। इससे जीआईडीसी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई। अन्य पांच लोग घायल हो गए।
कोहरे के कारण भरुच, गोधरा, आंकलाव, गांधीनगर में एक्सीडेंट हुए। भरुच के पास नबीपुरा में कविठा चौक के पास बस रोड के बीच में खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हो गई। चार बराती भी घायल हो गए। इस दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए थे। आंकलाव तहसील के मुंजकुवा गांव के पास तीन वाहनों में टक्कर हुई। सूरत से जसदण जाने वाली और जसदण से सूरत आने वाली लक्जरी बस आमने-सामने टकरा गई। इसी बीच तीन बसों के पीछे से टकरा जाने से दो ड्राइवरों समेत 4 की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य 15 लोग घायल भी हो गए।
रास्ते पर गिरी पेड़ की डाली से हुई दुर्घटना
खराब विजिबिलिटी के कारण एक पेड़ की डाली रोड की तरफ झुक गई थी। इसके कारण एक्सीडेंट हुआ। घोघंबा तहसील के तीन युवा गोधरा से वापस आ रहे थे, इस दौरान पोपटपुरा के पास स्विफ्ट कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों काफी दूर फिंका गए। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद तके एक का घटनास्थल पर और दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर गांधीनगर जिले के कलोल तहसील के खात्रज की जीआईडीसी के मिल कामगार एक वैन से वापस आ रहे थे, तभी उनका वाहन दूसरे वाहन से टकरा गया। इससे जीआईडीसी के चार कर्मचारियों की मौत हो गई। अन्य पांच लोग घायल हो गए।
No comments:
Post a Comment