Post Page Advertisement [Top]


देसूरी। देसूरी-नारलाई के बीच मेगा हाइवे पर टोल नाके के निकट एक बेकाबू स्विफ्ट कार की टक्कर से दो की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना के बाद पलटी कार चालक एवं उसमें सवार मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया। कार में सवार मजदूरों को भी हल्की चोंटे आयी हैं। बुधवार सांय 5 बजे हुई इस दुर्घटना में एक मृतक मांगीलाल कुम्हार हैं। मांगीलाल नारलाई उपसरपंच हेमा प्रजापत के पिता हैं। दूसरे मृतक एलआईसी एजेंट आबिद मोहम्मद हैं।

घटना के मुताबिक मृतक मांगीलाल अपने बेरे के पास लकड़ी इकठ्ठी कर रहा था। तभी पहुंचे बाइक चालक मृतक आबिद मोहम्मद मांगीलाल से बातें करने लगा। इतने में देसूरी से नारलाई जा रही बेकाबू कार की चपेट में दोनों आ गए। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के साथ ही कार पलट गई। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल कार के चालक प्रेम धौलपुरी(45) एवं उसमें सवार मजदूर रामगोपाल(25) को पाली रैफर किया गया। प्रेम नारलाई में ही रहता हैं और पत्थर घिसाई का काम करता हैं। प्रेम अपनी कार में मजदूरों को लेकर नारलाई की तरफ जा रहा था। तभी यह दुर्घटना हो गई। पुलिस ने मृतको के शव रखवाए मोर्चरी में रखवाए दिए। अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और रुदन और हाहाकार मच गया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]