जैसलमेर. स्वर्णनगरी में इन दिनों मुम्बई के औद्योगिक घराने की शाही शादी का आयोजन हो रहा है। शहर की स्टार कैटेगरी होटलों के साथ ही लखमणों के मखमली धोरों पर शादी के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। तीन दिन चले कार्यक्रमों में 700 से अधिक मेहमानों ने हिस्सा लिया। इसमें से 600 मेहमान मुम्बई से आए चार चार्टर विमानों में यहां पहुंचे। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद जैसलमेर के टूरिज्म को सबसे बड़े फायदे के रूप में यह आयोजन मिला है। देश के किस बड़े बिजनेसमैन के बेटे की हो रही शादी...
- बता दें कि अब इस तरह की शादियां जोधपुर में आयोजित हो रही थी। एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने से अब जैसलमेर की तरफ रुख किया जा रहा है।
- जैसलमेर के लाइन प्रोड्यूसर तनसिंह ने बताया कि देश के बड़े बिजनेस मैन नरेन्द्र मेहता एंड फैमिली यह आयोजन कर रही है। उनके लड़के यश मेहता की शादी है।
- उन्होंने बताया कि इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए देश भर के औद्योगिक घराने पहुंचे है। इसके अलावा म्यूजिक कम्पोजर सलीम सुलेमान और तारक मेहता फेम शैलेश लोढा भी आए हुए हैं।
अहमदाबाद से आए 10 ट्रक फूल
इस समारोह का डेकोरेशन हिना पटेल की ओर से किया जा रहा है। उनकी टीम करीब एक माह से तीन दिनों के कार्यक्रमों की तैयारी में लगी हुई थी। शादी का मुख्य समारोह लखमणों के मखमली धोरों पर किया गया है। डेकोरेशन के लिए 10 ट्रक फूल अहमदाबाद से मंगवाए गए हैं।
धोरों पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
लखमणों के धोरों पर शामियाना लगाया गया है। धोरों पर बने समारोह स्थल पर बारातियों को पहुंचाने के लिए ट्रैक्टरों पर विशेष रूप से ट्रेन तैयार की गई है। इसमें बैठकर मेहतान मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचेंगे। इसके अलावा शादी के व्यंजनों को बेहतरीन बनाने के लिए दिल्ली व मुम्बई से शेफ बुलाए गए हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रमों के लिए करीब 400 कारें लगी हुई है। साथ ही शहर की कई स्टार कैटेगरी की होटलें बुक है।

No comments:
Post a Comment