.जोधपुर से जैसलमेर के बीच चलने वाली निजी बस सोमवार को धौलिया गांव के पास पलट गई। इसमें महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। बस में सवार 24 व्यक्ति घायल हो गए। जिसमें से 3 घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। हादसा सुबह 8.30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार जोधपुर से जैसलमेर के बीच चलने वाली निजी बस धौलिया गांव के पास गोलाई में तेज गति से होने के कारण संतुलन बिगड़ गया। इससे बस पलट गई।
वहीं बस के पलटी खाने के साथ ही बस में सवार महिला एवं बाल विकास परियोजना की उप निदेशक स्नेहलता चौहान निवासी पुंजला जोधपुर,नायक 19 मैक संजय गुप्ता निवासी जंजीपुर उत्तर प्रदेश तथा आनंद जावा निवासी चौपासनी रोड, जोधपुर की मौके पर ही बस के नीचे दबने से मौत हो गई।
बस पलटकर रेत में गिरी तो 42 यात्रियों को खरोंच तक नहीं आई
बस में करीब 72 सवारियां थीं। धोलिया के पास एक घुमावदार मोड पर बस असंतुलित होकर पलटी, वहां रेत थी। इस कारण 42 यात्री सकुशल बाहर आ गए। बस पलटते ही यात्रियों में कोहराम मच गया। संयोग से उसी समय सेना का एक जत्था इसी मार्ग से निकल रहा था, जिसमें क्रेन भी थी । इसलिए उस क्रेन की मदद से बस को सीधा कर दिया गया और सवारियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।
अस्पताल में अपनों को ढूंढते रहे परिजन
निजी बस के पलटने की सूचना के बाद परिजन अपने लोगों को तलाशते रहे। घायलों के साथ ही स्थानीय लोग भी अस्पताल में पहुंचे। वहीं कई लोग परिजन अपनों को ढूंढते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही घटना की जानकारी मिलने के साथ ही अस्पताल बंद होने तक लोगों की आवाजाही शुरू रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू : पुलिस थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि तेज गति से असंतुलित होकर पलटी बस को लेकर पुलिस थाना लाठी में स्थानीय स्कूल के कर्मचारी जमालीन ने चालक ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं घटना के साथ ही चालक ओमप्रकाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंध में धारा 279, 337 व 304ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
घर से ड्टी पर आ रहे थे सेना यू के जवान, रास्ते में थम गई सांसे
शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण महिला एवं बाल विकास विभाग की डिप्टीडायरेक्टर स्हने लता चौहान सोमवार को अलसुबह जैसलमेर में वापस ड्टी के यू लिए आ रही थी। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से अवकाश पर चल रहे नायक संजय गुप्ता भी वापस अपनी ड्टी पर जा रहे थे। वहीं धो यू लिया गांव के पास गोलाई में बस अनियत्रिं त होकर पलटने के साथ ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सेना के जवानों ने सबसे पहले पहुंच घायलों को निकाला बाहर बस के पलटने के साथ ही पीछे से आ रहे सेना के वाहनों में सवार जवानों ने मौके पर पहुंचकर बस न सिर्फ सीधा किया। वहीं बस में फंसे घायलों को बस से बाहर निकाला। कुछ देर में भीड़ जमा हो गई। वहीं जैसलमेर से जोधपुर चलने वाली रोडवेज बस को रुकवाकर कई घायलों को पोकरण के लिए रवाना किया।
अस्पताल में मची अफरा तफरी
कोहराम बस के पलटने और घायलों को पोकरण राजकीय अस्पताल में लाने के सूचना के साथ ही घायलों के परिजन अस्पताल में आना शुरू हो गए। वहीं घायलों के आने के साथ ही अस्पताल में कोहराम मच गया। लोगों की भीड़ और चीख चिल्लाहट के साथ ही लोग घायलों को उपचार के लिए लाए। वहीं चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया।
ये हुए जख्मी
गाड़ी में सवार किशोर, जसराज, नरेश, प्रेम, शिवलाल , श्याम कंवर, युवराज , गोपालसिंह, पुनीत कुमार, सवाईसिंह, पप्पू कंवर, सुगन कंवर, ओमप्रकाश, हनुमानाराम, दर्पण, मुकेश, अमरसिंह, अरविंद, दिव्यांश, प्रवीण, बनवारीलाल, सुल्तान , कपिल गौतम व जयप्रकाश घायल हो गए। घायलों को पोकरण अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया।
वहीं गंभीर रूप से घायल श्याम कंवर, ओमप्रकाश तथा कपिल गौतम को जोधपुर रेफर किया।

No comments:
Post a Comment