Post Page Advertisement [Top]



5 करोड़ की फिरौती के लिए अगवा किए गए दिल्ली के एक बड़े कारोबारी को 36 घंटे के भीतर सकुशल छुड़ाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 28 वर्षीय सौरभ गर्ग नाम के कारोबारी का शनिवार रात पश्चिम विहार एरिया से गन पॉइंट पर अपहरण हुआ था। उस दौरान वह अपनी कार से घर लौट रहे थे। दिल्ली में एक नामी इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर चेन के मालिक सौरभ को अगवा करने के बाद आरोपियों ने 5 करोड़ की फिरौती के लिए परिवार को कॉल किया था। जिसके बाद आउटर जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया। बेहद फिल्मी अंदाज में किडनैपिंग के केस को सुलझाते हुए जिन दो किडनैपर्स को गिरफ्तार किया है। उनमें एक आरोपी करीब 4 साल पहले उनका कर्मचारी रह चुका है। आरोपियों के कब्जे से एक कार, दो बाइक्स, वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद की गई हैं। साथ ही कारोबारी की कार को भी रिकवर कर लिया गया।

डीसीपी एमएन तिवारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पश्चिमपुरी निवासी 23 वर्षीय मनीष व तिलक नगर निवासी 44 वर्षीय सतनाम के रूप में हुई है। इनमें मनीष पूर्व कर्मचारी व अपहरण की साजिश का मास्टरमाइंड है। दोनों के चंगुल से छुड़ाए गए सौरभ गुप्ता परिवार के साथ कर्मपुरा में रहते हैं। पिता आनंद गुप्ता कारोबारी हैं। आनंद गुप्ता के बड़े भाई दयानंद गुप्ता के दिल्ली में ही 100 इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स हैं और करीब 800 लोग इनमें काम करते हैं।

कार ओवरटेक करके किया अगवा
पश्चिम विहार स्थित ज्वालाहेड़ी के ए-ब्लॉक में बड़ा स्टोर है जिसे सौरभ गुप्ता देखते हैं। रोजाना की तरह शनिवार रात शोरूम से सौरभ अपनी कार से घर के लिए रवाना हुए। जब वह पश्चिम विहार में विद्यापीठ के सामने पहुंचे तभी बाइक सवार किडनैपर ने ओवरटेक करके कार को रुकवाया। गन पॉइंट पर उन्हें लेकर पहले मुंह पर स्प्रे छिड़का। जिससे वह बेहोश हो गए। फिर आंखों पर पट्टी व हाथ-पांव बांधकर कार में डाल लिया। निहाल विहार के निलोठी एक्सटेंशन स्थित चंदर विहार की कच्ची कॉलोनी में किराए पर लिए गए खाली फ्लैट में लेकर पहुंचे। उधर देर रात तक घर न पहुंचने पर परिवारवालों ने उन्हें कॉल किया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। कुछ देर बाद सौरभ के मोबाइल नंबर से ही परिवार को कॉल की गई। किडनैपर्स ने 5 करोड़ फिरौती की मांगी। जिसके बाद पुलिस को रात में ही इत्तला दी गई।

इस तरह पकड़ा किडनैपर्स को
स्पेशल स्टाफ की टीम को कारोबारी को सकुशल बचाने का जिम्मा सौंपा गया। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इंस्पेक्टर सुखबीर मलिक, सब इंस्पेक्टर कमलेश, एसआई प्रहलाद, वूमेन एसआई नीशू, एएसआई राजबीर, संजय, हेडकॉन्स्टेबल धर्मेंद्र व कॉन्स्टेबल सुनील, हनुमान और राजेन्द्र की टीम ने रविवार सुबह से ही डेरा जमा लिया। पुलिस टीम ने हुलिया बदलकर पूरा इलाका चारों तरफ से घेरे रखा। एक टेलिकम्यूनिकेशन कंपनी के प्रतिनिधि बनकर 250 घरों में डोर टू डोर सर्वे किया। लोकेशन ट्रेस कर बंधक सौरभ को निलोठी इलाके से सोमवार सुबह सकुशल बरामद कर लिया। अपहरण के दोनों आरोपी सतनाम ओर मनीष को भी मौके से ही धर दबोचा।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]