Post Page Advertisement [Top]









जयपुर. देररात हुई बारिश के बाद राजस्थान में ठंड बढ़ गई है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादल छाए हैं। देर रात से रुक-रुककर बूंदाबांदी जारी है। फिलहाल जयपुर का तापमान 18 डिग्री है। ठंड बढ़ने से जन-जीवन पर असर पड़ा है। ज्यादातर शहरों में लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकल रहे हैँ। वहीं माउंट आबू में पर्यटकों का आना जारी है। क्या रहा खास...

- अजमेर, पिलानी, चूरू सहित पूर्वी राजस्थान के कई शहरों में भी मावठ हुई। अजमेर में पिछले कई दिनों से 26 से 28 डिग्री के बीच चल रहा दिन का तापमान सोमवार को 6 डिग्री गिरकर 21.4 डिग्री रह गया। चूरू में 5.5 डिग्री गिरकर अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया।
- गंगानगर में दिन के तापमान में 4.9, उदयपुर में 3.6, पिलानी में 2.8, बीकानेर में 2 डिग्री की गिरावट हो गई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह खुले इलाकों में घना कोहरा रहेगा। दिन में दोपहर में हल्की धूप खिलेगी, शाम को फिर से बादल छाएंगे और बूंदाबांदी हो सकती है।

इसलिए पलटा मौसम

- मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर और उत्तरी पाकिस्तान पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में कई स्थानों पर बारिश हो रही है। अगले दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर सहित उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, चूरू, अलवर और कोटा में बारिश हो सकती है।

ऐसे गिरा पारा

- बीते चौबीस घंटों में पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, बाड़मेर, और उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर में बारिश हुई। इससे कई इलाकों में पारा तीन से 10 डिग्री सेल्यिसयस तक गिरा। जयपुर में बीती रात तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस तो सुबह तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा।

और गिरेगा पारा

चूंकि बादल बारिश का दौर 14 दिसंबर तक रहने की संभावना है, जिससे तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी। लेकिन चूंकि बरसात में पूरा शहर तर हो गया, ऐसे में मंगलवार को सुबह न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री गिर सकता है और दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट सकती है। तीन दिन बाद मौसम खुलते ही पारा औंधे मुंह गिरेगा, ऐसे में शीतलहर भी चल सकती है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]