Post Page Advertisement [Top]






भरुच। भरुच के नबीपुर के पास मंगलवार को बस-ट्रक के बीच हुए एक्सीडेंट में ड्राइवर और परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। बस बरातियों से भरी थी, मृतकों में नववधू भी शामिल है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है।

शादी के बाद बस वापस लौट रही थी…

सूरत के परवत पाटिया के पास रहने वाला परिवार सौराष्ट्र के द्वारका से नववधू को लेकर वापस आ रहा था। जब उनकी बस भरुच के नबीपुर ब्रिज को क्रॉस कर साहेल होटल के पास पहुंची, तो वहां रेत से भरा एक ट्रक पंक्चर हालत में खड़ा था। कोहरा होने के कारण ड्राइवर ट्रक को नहीं देख पाया। इसलिए तेज आवाज के साथ बस ट्रक से टकरा गई। बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]