Post Page Advertisement [Top]

फालना | शिलान्यासकरते ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत।

आईपीडीएसयोजना के तहत शनिवार दोपहर 12 बजे नीलकंठ महादेव मंदिर इंद्रा कॉलोनी में 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुष्पेंद्रसिंह राणावत ने कहा कि इस योजना के तहत फालना को बिजली कटौती से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी, उपाध्यक्ष जगाराम चौधरी, एसडीएम गौरव अग्रवाल, डिप्टी गुलाबसिंह राजपुरोहित, मंडल अध्यक्ष भरत त्रिवेदी, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकिशोर गोयल, मंशाराम परमार, ईओ गोविंदसिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।

महिलाओंको दिए सहायता राशि के चेक

इसअवसर पर दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत 12 सामूहिक रूप से महिलाओं को 10 हजार के चेक ऊर्जा राज्यमंत्री द्वारा किए गए। इस मौके पर अरूण चौधरी, देवेंद्र सिद्धावत, भोपालसिंह गुर्जर, सुजाराम चौधरी,देवेंद्र पंवार,मदन वर्मा आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]