आपको आज 1 करोड़ रुपए की रकम बहुत ज्यादा लगती है लेकिन आप 500 रुपए रोज की सेविंग से 10 करोड़ रुपए के मालिक बन सकते हैं। ऐसा करना बहुत सिंपल और आसान है। इसके लिए आपको आज से ही 500 रुपए रोज यानी हर माह 15,000 रुपए की सेविंग करनी होगी। इसके बाद इस पैसे को आपको सही जगह निवेश करना होगा जिससे आप अगले 30 साल में 10 करोड़ रुपए के मालिक बन जाएंगे।
कहां करना होगा निवेश
आपको 10 करोड़ रुपए का फंड बनाने के लिए इक्विटी म्युचुअल फंड एसआईपी में निवेश शुरू करना होगा। अगर आप हर माह 15,000 रुपए इक्विटी म्युचुअल फंड एसआईपी में निवेश करते हैं और आपके निवेश पर सालाना 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो अगले 30 साल में आपका कुल फंड 10.50 करोड़ रुपए हो जाएगा।
कैसे बन जाएगा 10 करोड़ का फंड
मंथली निवेश 15,000 रुपए
अनुमानित रिटर्न 15 %
निवेश की अवधि 30 साल
कुल फंड 10.50 करोड़
सोर्स- बैंकबाजारडॉटकॉम
इक्विटी म्युचुअल फंडों ने दिया है 50 फीसदी तक रिटर्न
बैंकबाजारडॉटकॉम के सीईओ आदिल शेट्टी ने बताया कि पिछले 12 माह में इक्विटी फंडों ने 30 से 50 फीसदी तक रिटर्न दिया है। हालांकि इक्विटी फंडों पर हमेशा ऐसा रिटर्न मिलना संभव नहीं है। क्रिसिल-एएमएफआई के डाटा के मुताबिक इक्विटी फंडो ने पिछले 10 साल में 10.45 फीसदी, पिछले 5 साल में 16.58 फीसदी और पिछले एक साल में 15.31 फीसदी रिटर्न दिया है।

No comments:
Post a Comment