साल 2017 में अब कुछ दिन बचे हैं। अगर आप अपने आने वाले सालों में जिंदगी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको 31 दिसंबर से पहले कुछ जरूरी काम जरूर करना चाहिए। इसका फायदा आपको ओर आपके परिवार को जिंदगी भर मिलेगा। हम आपको ऐसे 5 कामों के बारे में बता रहे हैं जिनको करके आप शानदार कल की शुरूआत कर सकते हैं।
फ्यूचर के लिए निवेश
अगर आपने अभी तक फ्यूचर के लिए सेविंग शुरू नहीं की है तो आपको 31 दिसंबर से पहले यह काम जरूर कर लेना चाहिए। इसके लिए जरूरी नहीं है कि जब आपके पास ज्यादा पैसा हो तभी आप सेविंग शुरू करें। आप यह काम 500 रुपए से भी शुरू कर सकते हैं। बैंकबाजारडॉटकॉम के अनुसार अगर आप हर माह 500 रुपए म्युचुअल फंड में जमा करते हैं और हर साल अपना निवेश 20 फीसदी बढ़ाते जाते हैं। अगर आपके निवेश पर सालाना 12 फीसदी रिटर्न मिलता है तो अगले 30 साल में आप 43 लाख रुपए का फंड बना लेंगे। अगर आप यह काम नहीं करते हैं तो अपनी लाइफ का एक और साल गंवा देंगे। आप फ्यूचर में इस नुकसान की भरपाई नहीं कर पाएंगे।
बनाएं इमरजेंसी फंड
मौजूदा समय में हर व्यक्ति के लिए इमरजेंसी फंड बहुत जरूरी है। सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर तारेश भाटिया का कहना है कि हर व्यक्ति को 6 माह से लेकर 1 साल तक के खर्च को पूरा करने लायक इमरजेंसी फंड जरूर बनाना चाहिए। आप हर माह 5 हजार रुपए सेविंग अकाउंट में डालना शुरू कर सकते हैं। इस तरह से आप अगले 1 या 2 साल में इमरजेंसी फंड बना सकते हैं। इससे अचानक ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ने पर आपको न तो किसी से उधार मांगना होगा और न ही आपको अपने निवेश मं से पैसा निकालना होगा। यानी लंबी अवधि के लिए किया गया निवेश सुरक्षित बना रहेगा।
खरीदें टर्म प्लान
अगर आपने अभी तक टर्म इन्श्योरेंस प्लान नहीं खरीदा है तो आपको 31 दिसंबर से पहले ऐसा कर जरूर कर लेना चाहिए। टर्म इन्श्योरेंस प्लान कम प्रीमियम में बड़ी रकम का लाइफ कवर देता है। यह परिवार में इनकम करने वाले वयक्ति की अचानक मौत हो जाने पर परिवार को फाइनेंशियल सिक्योरिटी देता है। अगर 30 से 35 साल की उम्र में टर्मै इन्श्योरेंस प्लान खरीदा जाए तो यह सस्ता पड़ता है। उदाहरण के लिए 35 साल की उम्र का एक व्यक्ति 8 से 10 हजार रुपए सालाना प्रीमियम पर 1 करोड़ रुपए का टर्म प्लान ले सकता है। उम्र बढ़ने के साथ साथ टर्म प्लान महंगा होता जाता है।

No comments:
Post a Comment