Post Page Advertisement [Top]


नोटबंदी के बाद मध्य प्रदेश के देवास की बैंक नोट प्रेस ने 500 रुपए के नोटों को खूब तेजी से छापा। अब भारतीय रिजर्व बैंक ने उस प्रेस को आदेश दिया है कि वह 500 रुपए के नोटों की छपाई बंद करे और 200 रुपए के नोटों को छापने पर अपना फोकस बढ़ाए। इस आदेश के बाद अब 500 रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी गई है।

इस साल बैंक नोट प्रेस (देवास) को भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 रुपए के 40 करोड़ नोट छापने का टारगेट दिया है। बैंक नोट प्रेस को यह नोट 31 मार्च 2018 तक छापने हैं। सूत्रों के अनुसार 500 रुपए के पर्याप्त नोट छापे जा चुके हैं, इसलिए अब छोटे नोटों की छपाई पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है और 500 रुपए के नोटों की छपाई को बंद किया जा रहा है। बैंक नोट प्रेस में फिलहाल 200 और 20 रुपए के नोटों की छपाई शुरू कर दी गई है। इसके बाद सरकार 50 और 10 रुपए के नोट भी छापेगी।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]