इस साल बैंक नोट प्रेस (देवास) को भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 रुपए के 40 करोड़ नोट छापने का टारगेट दिया है। बैंक नोट प्रेस को यह नोट 31 मार्च 2018 तक छापने हैं। सूत्रों के अनुसार 500 रुपए के पर्याप्त नोट छापे जा चुके हैं, इसलिए अब छोटे नोटों की छपाई पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है और 500 रुपए के नोटों की छपाई को बंद किया जा रहा है। बैंक नोट प्रेस में फिलहाल 200 और 20 रुपए के नोटों की छपाई शुरू कर दी गई है। इसके बाद सरकार 50 और 10 रुपए के नोट भी छापेगी।
Post Page Advertisement [Top]
इस साल बैंक नोट प्रेस (देवास) को भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 रुपए के 40 करोड़ नोट छापने का टारगेट दिया है। बैंक नोट प्रेस को यह नोट 31 मार्च 2018 तक छापने हैं। सूत्रों के अनुसार 500 रुपए के पर्याप्त नोट छापे जा चुके हैं, इसलिए अब छोटे नोटों की छपाई पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है और 500 रुपए के नोटों की छपाई को बंद किया जा रहा है। बैंक नोट प्रेस में फिलहाल 200 और 20 रुपए के नोटों की छपाई शुरू कर दी गई है। इसके बाद सरकार 50 और 10 रुपए के नोट भी छापेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment