Post Page Advertisement [Top]



घाणेराव : प्राचीन रिद्वी सिद्वी गणपति मंदिर का मुख्य मार्ग बरसाती नाले के पास होने के कारण पानी के कारण लगातार मिट्टी करती जा रही थी। जिसके कारण मंदिर जाने वाला रास्ता की चौडाई लगातार कम हो रही थी। ऐसे में इस मार्ग को बचाने को लेकर मनरेगा योजना के तहत श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया से लगातार रिद्वी सद्वी मंदिर होते हुए श्री मुछाला महावीर मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग तक 14.71 लाख की लागत से बाढ़ बचाव के तहत निर्माण कार्य करवाया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि कस्बे में स्थित श्री रिद्वी सिद्वी गणपति मंदिर अति प्राचीन है। जो बरसात नाले के पास मौजुद है। ऐसे में बरसात के मौसम में इस नाले में पानी की आवक अधिक होने के कारण मंदिर का मुख्य मार्ग में कटाव हो रहा था। ऐसे में मंदिर पुजारी ने कई बार ग्राम पंचायत के समक्ष कटाव को रोकने के लिए कार्य कराने की मांग की थी। मगर बजट के अभाव में यह कार्य नही हो सका ऐसे में घाण्ेाराव श्रीमती संतोष चन्द्रशेखर मेवाडा ने बाढ बचाव को लेकर मनरेगा येाजना के तहत प्रस्ताव लेकर स्वीकृति के लिए भेजा गया था।

जिसके बाद श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से रिद्वी सिद्वी मंदिर होते हुए श्री मुछाला महावीर मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग तक बाढ बचाव कार्य को लेकर मनरेगा योजना के तहत 14.71 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। जिसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा शिघ्र ही निर्माण कार्य किया जायेगा। जिसके बाद शिघ्र ही पंचायत द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। जिसके बाद बरसात के मौसम में मंदिर पर जाने वाला मुख्य रास्ता का कटाव बंद हो जायेगा।

साथ ही भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी। वही ग्राम पंचायत द्वारा बाढ बचाव के तहत कार्य का श्ुारू करने को लेकर मनरेगा श्रमिका का पंजीयन भी शुरू कर दिया है। जिससे शिघ्र ही यह निर्माण कार्य शुरू हो सके। वही बाढ बचाव के तहत होने वाले इस कार्य से मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ जायेगी। वही मंदिर के पुजारी परिवार ने इस कार्य को स्वीकृत कराने को लेकर घाणेराव एवं सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।

बरसाती नाले के पानी से मंदिर के मार्ग का हो रहा था कटाव
कस्बे में स्थ्ति श्री रिद्वी सिद्वी गणपति मंदिर का मुख्य मार्ग बरसाती नाले के पास से गुजरता है। ऐसे में बरसात के मौसम में लगातार पानी आवक अधिक होने से वर्षो से मंदिर के मार्ग का कटाव हो रही है। ऐसे में मंदिर के मार्ग को बरसात के पानी के कटाव से बचाने को लेकर मनरेगा योजना के तहत 14.71 लाख की राशि स्वीकृत हुई है।

श्री गुप्तेश्वर महादेव मार्ग के पुलिया से श्री मुछाला महावीर मार्ग तक होगा कार्य
बाढ़ बचाव के तहत मनरेगा योजना के तहत श्री रिद्वी सिद्वी गणपति मंदिर के पास से गुजर रहे बरसात नाले के कारण मंदिर के मार्ग का कटाव हो रहा था। ऐसे में बाढ बचाव के तहत श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के मार्ग पर स्थित पुलिया से श्री मुछाला महावीर मार्ग के निर्माण कार्य किया जायेगा।

4.160 लाख श्रम पर एवं 10.550 लाख सामग्री पर होगी राशि खर्च
घाण्ेाराव में श्री बाढ़ बचाव को लेकर मनरेगा योजना के तहत 14.71 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। जिसके तहत श्री गुष्तेश्वर महादेव मंदिर के पुलिया से श्री मुछाला महावीर मार्ग तक निर्माण कार्य किया जायेगा। जिस पर 4.160 लाख श्रम पर एवं 10.550 लाख सामग्री पर खर्च की जायेगी।

पंचायत ने मंदिर के मार्ग पर करवाया सी.सी.रोड़ का निर्माण

ग्रामीणों के आस्था प्रतिक श्री रिद्वी सिद्वी गणपति मंदिर पर जाने वाला मुख्य मार्ग कच्चा होने के कारण भक्तों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में घाण्ेाराव सरपंच श्रीमती संतोष चन्द्रशेखर मेवाडा ने पंचायत के बजट से मंदिर से श्री मुछाला महावीर मार्ग तक सी.सी.रोड़ का निर्माण किया गया।

पंचायत द्वारा शिघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा
श्री रिद्वी सिद्वी गणपति मंदिर के पास स्थित बरसाती नाले में पानी की आवक होने के कारण मंदिर के मार्ग का कटाव हो रहा था। ऐसे में मनरेगा योजना के तहत 14.71 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। पंचायत द्वारा शिघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। श्रीमती संतोष चन्द्रशेखर मेवाडा सरपंच घाणेराव

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]