घाणेराव : गांवों के विकास में भामाशाहों को मुख्य योगदान रहा है। जिसमें घाणेराव,नाडोल,सहित अन्य गांवों में भामाशाहों ने करोड़ो रूपये खर्च कर विकास कार्य करवाये है। पंचायत समिति देसूरी के डायलाना कलां गांव के विकास में भामाशाहों लगातार सहयोग कर रहे है। वर्तमान में श्रीमती शुकनदेवी मुल्तानमल मेहता ट्रस्ट के तत्वाधान में कई आयुर्वेदिक चिकित्सालय का जिर्णोद्वार करवाने के साथ डाक घर का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही ट्रस्ट की ओर से गांव के विकास में ओर भी कार्य करवाये जा रहे है। वही भामाशाहों द्वारा गांव के सहयोग में विकास करने से गांव का शहमुंखी विकास हुआ है।
डायलाना कलां गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विकास कार्यो को लेकर अप्रैल माह में 36 कौमी की संयुक्त बैठक आयोजित कर की गई थी। जिसमें श्रीमती शुकनदेवी मुल्तानमल मेहता ट्रस्ट के सरंक्षक औ पदाधिकारियों नं बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि गांव के विकास में ट्रस्ट सहयोग करने को तैयार है। ऐसे में ट्रस्ट द्वारा गांव के मुख्य द्वार,डाक घर,बैंक निर्माण,आयुर्वेदिक चिकित्सालय का जिर्णोद्वार सहित पानी की समस्या के स्थाई समधान को लेकर कार्य करने को तैयार है। जिस पर सभी ग्रामीणों से ट्रस्ट की सहमति प्रदान कर दी थी। जिसके बाद ट्ररूट ने मुख्य द्वार और डाक घर का निर्माण के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सालय का जिर्णोद्वार कार्य शुरू करवाया।
जिसके तहत मुख्य द्वार और आयुर्वेदिक चिकित्सालय का जिर्णोद्वार कार्य युद्वस्तर पर चल रहे है। जिसका मुख्य उद्दश्ेय ग्रामीणों को आयुर्वेदिक चिकित्सालय में बेहत्तर उपचार की सुविधा मिल सके। साथ डाक घर का निर्माण कार्य भी ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा है। श्रीमती शुकनदेवी मुल्तानमल मेहता ट्रस्ट द्वारा लाखों की राशि खर्च कर गांव के विकास में जो कार्य करवाये जा रहे है। वह काबिले तारीफ है डायलाना कलां गांव के विकास में जनप्रतिनिधियों के साथ भामाशाहों का मुख्य योगदान रहा है।
डायलाना कलां गांव के विकास में भामाशाहों का मुख्य योगदान रहे इसको लेकर सरपंच नारायणलाल सरगरा ग्रामीणों को साथ लेकर लगातार गांव के भामाशाहों से सम्र्पक कर उन्हे विकास कार्यो में सहयेगा करने के लिए प्रेरित कर रहे है। यही कारण पिछले तीन वर्षो में डायलाना कलां गांव में भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय में सभा,पंचायत में सभा भवन,पशु चिकित्सालय सहित अन्य विकास कार्य करवाये गये है। वर्तमान में भी श्रीमती शुकनदेवी मुल्तानमल मेहता ट्रस्ट के तत्वाधान में लाखों की लागत से गांव में विकास कार्य करवाये जा रहे है। जिसके बाद डायलाना कलंा गांव में वर्षो बाद विकास के कार्य हुए है।
गांव के मुख्यद्वार का हो रहा है निर्माण
डायलाना कलां गांव में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्ग पर श्रीमती शुकनदेवी मुल्तानमल मेहता ट्रस्ट द्वारा मुख्यद्वार बनाने की घोषणा करने के बाद ट्ररूट द्वारा लाखों की राशि खर्च की गांव की सुन्दरता को लेकर मुख्यद्वार का निर्माण करवाया जा रहा है।
आयुर्वेदिक चिकित्सालय में बेहत्तर सुविधा मिलेगी
श्रीमती शुकनदेवी मुल्तानमल मेहता ट्रस्ट द्वारा डायलाना कलां के ग्रामीणों को बेहत्तर चिकित्सा सुविधा को लेकर सर्वप्रथम आयर्वुेदिक चिकित्सालय का जिर्णोद्वार करवाने का निर्णय लिया। जिसके तहत वर्तमान में ट्रस्ट द्वारा युद्वस्तर पर जिर्णोद्वार करवाया जा रहा है। जिसका फरवरी 2017 में उद्घाटन किया जायेगा। जिसके बाद ग्रामीणों को इस चिकित्सालय में बेहत्तर उपचार सुविधा मिलेगी।
डाक घर का ट्रस्ट करवाया है निर्माण
डायलाना कलां गांव में डाक की बेहत्तर सुविधा हो इसको लेकर गांव में श्रीमती शुकन मुल्तानमल मेहता ट्रस्ट द्वारा ग्रामीणों की बैठक में डाक घर निर्माण करवाने का प्रस्ताव रखा थ। जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रस्ट को निर्माण स्वीकृति देने के बाद ट्रस्ट द्वारा गांव में डाक की बेहत्तर सुविधा को लेकर लाखों की राशि खर्च डाक घर का निर्माण करवाया जा रहा है।
डायलाना कलां गांव में पानी की समस्या का भी होगा स्थाई समाधान
डायलाना कलां गांव में पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान है,ऐसे में ट्रस्ट द्वारा इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर गांव के मुख्य मार्गो पर पाइप लाईन बिछाने के साथ पानी की टंकी का निर्माण और टयुबवेल खुदवाने जायेगे। जिससे गांव में पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो जायेगा।
विकास में भामाशाह कर लगातार सहयोग
डायलाना कलां गांव में विकास कार्यो में जनप्रतिनिधियों के साथ गांव के भामाशाहों द्वारा लगातार सहयोग करने से गांव में करोड़ों की लागत से विकास कार्य हुए है। वर्तमान में भी श्रीमती शुकनदेवी मुल्तानमल मेहता ट्रस्ट द्वारा लाखों की लागत से विकास के कार्य करवाये जा रहे है। ... नारायणलाल सरगरा सरपंच डायलाना कलां
No comments:
Post a Comment