Post Page Advertisement [Top]


पाली। गुडा ऐन्दला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हाथलाई गांव के बस स्टैंड पर सडक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं जानकारी के अनुसार जैतपुरा निवासी मुलाराम सुपुत्र गलाराम मेघवाल (50) वर्षीय शुक्रवार सुबह घर से मजदूरी के लिए निकले थे। दोपहर 2 बजे हाथलाई गांव के बस स्टैंड पर टैंकर के पीछे-पीछे चल रहा बाइक चालक जो की टैंकर ने अचानक ब्रेक लगाने से बाइक चालक टैंकर के पीछे घुस गया जिससे सिर के गंभीर छोटे आने से मौके पर ही मौत हो गई। और वहीं हादसे के बाद यातायात बाधित हो गया और सुचना मिलते गुंदोज चैकी प्रभारी नारायण सिंह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर यातायात सुचारू किया और टैंकर को अपने कब्जे में लेकर मृतक को हाथलाई निवासी समाज सेवी लालसिंह रजपुत ने स्वयं की वाहन की सहायता से मृतक को गुंदोज अस्पताल मौचरी में लाकर पोस्मोटर्म करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

परिवार पर टूटा दुःख का पहाड़

मुलाराम चार बेटे व एक बेटी के पिता थे। और चार बेटे विंजाराम, भंवरलाल, श्रवण, बाबुलाल और पुत्री - लक्ष्मी है। मुलाराम मजदूरी का कार्य करते थे। और उनकी पत्नी फाउडी देवी गृहिणी थी। वहीं इस तरह से घटना होने से परिवार का दुःख का पहाड़ टुट गया। वहीं मुलाराम का शोक संदेश जैतपुरा गांव में पंहुचा तो उनके परिवार व रिश्तेदारों के आंखो से आंसूओं गिरना व रोना शुरू हो गया। मगर आज परिवार की आंखों में आंसुओं के अलावा कुछ नहीं है।

घर से ढोला का कहकर निकले थे और गये पाली
मुलाराम घर से सुबह मजदूरी करने के लिए निकले तो परिवार वालों को कहा की में ढोला काम पर जा रहा हुं। परन्तु वह किसी कार्य के कारण पाली चले गये थे। और वापस पाली से जैतपुरा की लौट रहे थे तब हाथलाई बस स्टैण्ड पर ही मौत हो गई।

हेलमेट होता तो शायद जान बस जाती
यदि मुलाराम के सिर पर हेलमेट पहना हुआ होता तो शायद उसकी जान बस जाती। और लापरवाही के कारण हेलमेट पहना हुआ नहीं होने के कारण हादसे में सबसे ज्यादा सिर में लगने से मौत होने का कारण हैं।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]