Post Page Advertisement [Top]



दादाई निवासी हर्यश्व राठौड पुत्र सुरेन्द्र सिंह मेडतिया का भारतीय सेना में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे खडगवसला में ८३ रेंक वह सेना के तकनीकी विगं में ४९ रैंक पर चयन हुआ। राठौड के भारतीय सेना में चयन होने की खबर मिलते ही परीजनों सहित गांव वालों में खुशी की लहर छा गई। राठौड ने अपनी शिक्षा उदयपुर से पुरी की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर साक्षात्कार के बाद ३७० में से ८३ रैंक हासिल की।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]