Post Page Advertisement [Top]


धुलीया – विश्व पुज्य गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी म सा के गुरु मंदिर भारत के अनेक नगरो एवं गाँव ओर तीर्थो पर हे, गुरूदेव का पुण्य प्रभाव वर्तमान में पुरे भारत सहित विदेश में भी छाया हुआ है, कितने गांव नगर ओर तीर्थ में गुरुदेव की मूर्ति बिराजमान हे, बहोत जगह गुरूदेव के नाम से तीर्थ धाम बने हुए हैं जहाँ विशाल गुरु मंदिर बने हुए हैं , गुरू भक्तों के मन में गुरुदेव के प्रति श्रद्धा दिन प्रतिदिन बढ रही है, भक्त लोग जहाँ भी तीर्थ दर्शन करने जाते हैं वहां परमात्मा के दर्शन के बाद गुरूदेव के दर्शन करने भाव रखते है, उस क्रम में महाराष्ट्र राज्य के धुलीया जिल्ले मे स्थित प्राचीन जैन तीर्थ बलसाणा जहाँ मूलनायक विमलनाथ भगवान बिराजमान हे उस तीर्थ में भी गुरूदेव का गुरु मंदिर बनाने की भावना को राजस्थान के धाणसा निवासी सदाजी जेरुपजी कटारिया संघवी परिवार पुर्ण करने जा रहे हैं, परिवार ने तीर्थ में जगह ले ली है, अती शिध्र गुरु मंदिर की रुप रेखा तैयार होगी,

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]