बड़ावदा / (शिरीष सकलेचा) – समाज की धरोहर को सम्भालना हम सब की जिम्मेदारी है। समाज की चीज समाज के काम आना चाहिए।सामाजिक कार्यो के लिए हमेशा समर्पण की भावना रखना चाहिए।समाज सेवा के कार्य निःस्वार्थ भाव से किये जाये तो उसके परिणाम भी सुखद आते है।विगत कई वर्षों से सकल जैन समाज के पंचायती नोहरा को जो कई वर्षों से उजड़ा पड़ा था उसके उत्थान के अवसर पर उक्त बाते समाजसेवी प्रो.श्रीपाल सकलेचा(इंदौर)ने कही। वे यहाँ जैन समाज के महावीर मांगलिक भवन के निर्माण कार्य के भूमिपूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। पंडित बिहारीलाल पौराणिक ने मंत्रोचार कर भूमिपूजन संम्पन कराया। गुरुदेव की आरती उतारी गयी। प्रभावना श्रीपाल स्वयंप्रभा सकलेचा परिवार द्वारा वितरित की गयी।इस अवसर पर सकल जैन श्रीसंघ के श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।मांगलिक भवन का निर्माण कार्य भी भूमिपूजन के बाद प्रारम्भ हो गया है। जिससे समाजजनों ने हर्ष जताया है।
No comments:
Post a Comment