शिवगंज : शहर के छावणी क्षेत्र में स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में घंटी चोरी करते समय दो युवकों को लोगों ने पकडकर पुलिस को सौंपा। पुलिस थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई के अनुसार शहर के छावणी क्षेत्र में स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार शाम करीब 5 बजे दो युवकों अशोकराम उम्र २० वर्ष पुत्र समाराम जाति जोगी निवासी चामुण्डेरी हाल सुभाषनगर शिवगंज, मालाराम उम्र २५ वर्ष पुत्र समाराम जाति जोगी निवासी आमली रोड पिंडवाडा हाल सुभाषनगर शिवगंज को लोगों ने मंदिर से घंटी चुराते समय रंगे हाथों पकडा व इसकी सूचना हरिश सोनी ने पुलिस थाना पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया। विश्नोई ने बताया कि लोगों द्वारा चोरी की कोई रिपोर्ट नहीं देने के कारण दोनों को धारा १५१ में गिरफ्तार किया जिन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Post Page Advertisement [Top]
शिवगंज : शहर के छावणी क्षेत्र में स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में घंटी चोरी करते समय दो युवकों को लोगों ने पकडकर पुलिस को सौंपा। पुलिस थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई के अनुसार शहर के छावणी क्षेत्र में स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार शाम करीब 5 बजे दो युवकों अशोकराम उम्र २० वर्ष पुत्र समाराम जाति जोगी निवासी चामुण्डेरी हाल सुभाषनगर शिवगंज, मालाराम उम्र २५ वर्ष पुत्र समाराम जाति जोगी निवासी आमली रोड पिंडवाडा हाल सुभाषनगर शिवगंज को लोगों ने मंदिर से घंटी चुराते समय रंगे हाथों पकडा व इसकी सूचना हरिश सोनी ने पुलिस थाना पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया। विश्नोई ने बताया कि लोगों द्वारा चोरी की कोई रिपोर्ट नहीं देने के कारण दोनों को धारा १५१ में गिरफ्तार किया जिन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Tags: news
, गोडवाड़ न्यूज़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment