Post Page Advertisement [Top]


सरूपगंज। आरवली के गोद में बसे वास्तानेश्वर महादेव मंदिर स्थित मुनीजी महाराज का सोमवार को भव्य मेला आयोजित किया गया। जिसमें आस-पडोस के राज्यो के संतो ने भाग लिया। रेवाशंकर रावल के अनुसार ईसरा के वास्तानेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ सेवा मंडल ट्रस्ट कमेटी द्वारा मुनि महाराज शशेरगीरी के निर्वाण दिवस के तहत मेले की मेले का आयोजित किया गया।

जिसमे साधु सन्तों ने भाग लिया। मेले को लेकर आस-पास के गांवो सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर दर्शनलाभ लिए तथा खुशहाली की कामना की। मेले को लेकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथा सुरक्षा के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा। मेले को लेकर हॉट बाजार लगाए गए, जिसमें आदिवासी समाज के लोगो ने खरीददारी की। मेेले को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा निशुल्क जल व चाय सेवा की गई।

इस अवसर पर माण्डवाडा खालसा सरपंच रूपाराम देवासी, ईसरा सरंपच संजय चौहान, भाजपा सरूपगंज मंडल अध्यक्ष हिरालाल चौधरी, भूला सरपंच कन्हैयालाल अग्रवाल, रमेश पुरोहित, लक्ष्मणराम पुरोहित, भुवनेश पुरोहित,थानाधिकारी भगवतसिंह, एएसआई नेनाराम कुमावत, सुभाष अग्रवाल व दिपक अग्रवाल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। वहीं स्थानीय कस्बें के पुलिस चौकी के बाहर निर्मित मुनी महाराज के मंदिर के दो वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक मेले का आयोजन किया गया।

पुखराज जीनगर के अनुसार मेले को लेकर रविवार रात्रि विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन कलाकारो ने एक से बढकर एक सुदंर भजनो की प्रस्तुती दी। वही सोमवार सवेरे विशाल कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो कस्बें के मुख्य मार्ग होकर गुजरी। कलशयात्रा के दोरान लोगो ने पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा में महिलाएं पुरूष नाचते गाते हुए चल रहे थे। दोपहर को महाआरती के साथ महाप्रसादी का भोग लगाया गया तथा प्रसादी श्रद्धालुओं में वितरित की गई।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]