Post Page Advertisement [Top]


देसुरी उपखंड अधिकारी राजेश मेवाड़ा के निर्देशानुसार तहसीलदार ईश्वरलाल की उपस्थिति में देसुरी थाना प्रभारी रामलाल समेत हैड कांस्टेबल मंगलसिंह राजपुरोहित हेड कांस्टेबल तेजसिंह हेड कांस्टेबल मांगीलाल विश्नोई कांस्टेबल बंशीलाल फूलचंद रणवीरसिंह रामचंद्र राजूराम व ढालोप सरपंच बाबूलाल चौधरी की सयुक्त कार्यवाही में देसुरी उपखंड क्षेत्र के पदमपुरा सरहद में अवैध खनन में प्रयुक्त पाच डंपर व एक जेसीबी को देररात कार्यवाही करते हुए जब्त किया गया।

इस दौरान पाच डंपर व जेसीबी को पुलिस थाना देसुरी में रखा गया।जैसे ही अवैध खनन माफियाओं को डंपरों व जेसीबी के जब्त होने की भनक लगी तो उनमें हड़कंप मच गया। इससे पूर्व भी देसुरी प्रशासन व देसुरी पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ सघन कार्यवाही की थी।तब भी उस वक्त देसुरी पुलिस ने अवैध खनन में प्रयुक्त ट्रेक्टरों के थाने में बाड़े भर दिए थे देसुरी पुलिस सदैव किसी भी मामले की कार्यवाही में अव्वल रही है।

क्या कहते है अधिकारी
बार बार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी जिस पर जिला कलेक्टर महोदय ने आदेश जारी किए थे कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए इस दौरान एसडीएम राजेश मेवाड़ा के निर्देशानुसार सूचना मिलने पर देररात देसुरी पुलिस की सयुक्त कार्यवाही करते हुए हमने पाच डंपर व एक जेसीबी को जब्त किया है। ईश्वरलाल तहसीलदार देसुरी

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]