इस दौरान पाच डंपर व जेसीबी को पुलिस थाना देसुरी में रखा गया।जैसे ही अवैध खनन माफियाओं को डंपरों व जेसीबी के जब्त होने की भनक लगी तो उनमें हड़कंप मच गया। इससे पूर्व भी देसुरी प्रशासन व देसुरी पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ सघन कार्यवाही की थी।तब भी उस वक्त देसुरी पुलिस ने अवैध खनन में प्रयुक्त ट्रेक्टरों के थाने में बाड़े भर दिए थे देसुरी पुलिस सदैव किसी भी मामले की कार्यवाही में अव्वल रही है।
क्या कहते है अधिकारी
बार बार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी जिस पर जिला कलेक्टर महोदय ने आदेश जारी किए थे कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए इस दौरान एसडीएम राजेश मेवाड़ा के निर्देशानुसार सूचना मिलने पर देररात देसुरी पुलिस की सयुक्त कार्यवाही करते हुए हमने पाच डंपर व एक जेसीबी को जब्त किया है। ईश्वरलाल तहसीलदार देसुरी

No comments:
Post a Comment