सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी नई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की सफलता का श्रेय अपनी को-ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ को दिया। फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई। इसके बाद से फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये के पार हो गई है।
सलमान बुधवार को 52 वर्ष के हो गए हैं, उन्होंने मंगलवार देर रात पनवेल फार्म हाउस में अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने कहा, 'टाइगर जिंदा है' अच्छा कर रही है। इसका एकमात्र कारण कटरीना कैफ हैं।'
पार्टी में बाबा सिद्दीकी, सूरज पंचोली, स्नेहा उलाल, साजिद नाडियाडवाला, वर्धा नाडियाडवाला, सुनील शेट्टी, अहान पांडे, अनिल कपूर, आयुष शर्मा, बॉबी देओल, महेंद्र सिंह धोनी, पत्नी साक्षी, मौनी रॉय, अली अब्बास जफर और कटरीना सहित कई बॉलिवुड हस्तियां मौजूद रहीं।
कटरीना द्वारा जन्मदिन का तोहफा दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, 'उन्होंने मुझे 'टाइगर जिंदा है' की सफलता का बड़ा तोहफा दिया।' सलमान हमेशा अपने जन्मदिन को अपने करीबी और प्रियजनों के साथ मनाते हैं, विशेष रूप से मीडिया से परहेज करते हैं।
उन्होंने कहा, 'मैं हर साल, इंटरव्यू में कहता हूं कि जन्मदिन के लिए देश के बाहर रहूंगा क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई (मीडिया और फैन्स) यहां (पनवेल) आए, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पता। मैं बहुत आभारी हूं कि आप यहां आए लेकिन अगली बार निश्चित रूप से जन्मदिन नहीं मनाऊंगा।'
पार्टी में बाबा सिद्दीकी, सूरज पंचोली, स्नेहा उलाल, साजिद नाडियाडवाला, वर्धा नाडियाडवाला, सुनील शेट्टी, अहान पांडे, अनिल कपूर, आयुष शर्मा, बॉबी देओल, महेंद्र सिंह धोनी, पत्नी साक्षी, मौनी रॉय, अली अब्बास जफर और कटरीना सहित कई बॉलिवुड हस्तियां मौजूद रहीं।
कटरीना द्वारा जन्मदिन का तोहफा दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, 'उन्होंने मुझे 'टाइगर जिंदा है' की सफलता का बड़ा तोहफा दिया।' सलमान हमेशा अपने जन्मदिन को अपने करीबी और प्रियजनों के साथ मनाते हैं, विशेष रूप से मीडिया से परहेज करते हैं।
उन्होंने कहा, 'मैं हर साल, इंटरव्यू में कहता हूं कि जन्मदिन के लिए देश के बाहर रहूंगा क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई (मीडिया और फैन्स) यहां (पनवेल) आए, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पता। मैं बहुत आभारी हूं कि आप यहां आए लेकिन अगली बार निश्चित रूप से जन्मदिन नहीं मनाऊंगा।'
No comments:
Post a Comment