Post Page Advertisement [Top]


ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आएंगी 'दिन और रात' के रीमेक में!
फिल्म 'सरबजीत' और ' ऐ दिल है मुश्किल' के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन'रात और दिन' के रीमेक में नजर आ सकती हैं। ऑरिजनल फिल्म को सत्येन बोस ने बनाया था और इसमें नरगिस दत्त थीं।

अब इसके रीमेक में ऐश्वर्या राय बच्चन को लिए जाने की खबर है। इसे प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन. कपूर प्रड्यस करेंगे। पहले कहा जा रहा था कि प्रड्यूसर जोड़ी अब्बास-मस्तान इसे प्रड्यूस करेगी। सूत्रों की मानें तो ऐश्वर्या खुद अपने लिए एक खास रोल की तलाश में थीं, जिसमें वह कुछ अच्छा कर पाएं। फिल्म में उन्हें एक ऐसी महिला का किरदार निभाने का मौका मिलेगा, जो मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर की शिकार है।

इस रोल के लिए पहले माधुरी दीक्षित का नाम भी लिया जा रहा था। माधुरी के अलावा बीच में तब्बू का नाम भी सामने आया था, लेकिन कुछ भी फाइनल नहीं था। अब ऐश के नाम की चर्चा है। ऐश को अपने रोल के लिए उनकी पिछली फिल्मों में तारीफ मिली है। उनकी फिल्म जज्बा या सरबजीत खास नहीं चलीं, लेकिन उन्हें उनके रोल के लिए सराहना मिली। वहीं, इन दिनों डार्क थ्रिलर फिल्मों का रीमेक बनाने का चलन बढ़ रहा है। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म इत्तेफाक का भी रीमेक बनाया गया। अब बारी 'दिन और रात की' है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]