फालना मे एक ही रात मे तीन दुकानों के ताले तोड चोर हाजारो रूपये की नकदी ले भागे । फालना सुभाष रोड शंकेश्वर विलिग्ड के समाने मोतीसा मॉकेट की दुकानो मे तीन दुकानों के ताले उसमे रखे सभी समान को बिखेर दिया तथा दुकानो मे पडी राशि ले कर भाग गये। सुभाष रोड पर स्थित दुकान आशापुरा कटपीस सेंटर से ६००० रूपये , अमृत डेयरी से २५००० व एक मोबाईल ,कैलाश टी स्टॉल से ५००० व दो मोबाईल चुार कर ले गये। तीनो दुकानो के ताले तोड कर दुकान के गल्लो मे पडी राशि करीबन ३६००० रूपये व तीन मोबाईल व अन्य सामग्री भी चुराकर ले गये। व्यापरियो मे दहशत का माहौल है कि व्यापरियों को कहना है कि पुलिस गश्त की कमजोरी की बजह से आये दिन चोरी की वारदात बड रही है तथा शीघ्र ही गश्त मे सक्रियता नही बडी तो चोरो और हौसला बडेगा । साथ ही कुछ दुकानो के ताले तोडने की कोशिस की लेकिन उसमे चोर नकाम रहे।
No comments:
Post a Comment