Post Page Advertisement [Top]


देसुरी। देसुरी तहसील स्तर पर वंडर सीमेंट सात क्रिकेट प्रतियोगिता का दो दिवसीय समारोह का आयोजन वंडर सीमेंट ऑफिसर यशवंत मालव व सुपर वाइजर मांगीलाल सावलेचा के सानिध्य में किया गया। इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर रूपाराम चौधरी व गजेंद्र सुथार व्यापार अध्यक्ष के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को सात हजार रुपए का चेक व ट्राफी साथ ही उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई।क्रिकेट प्रतियोगिता के निर्णायक फयाज खान अयूब खान तालीम हुसेन इरफान खान दशरथ सिंह विक्रम सागर थे। प्रतियोगिता के समापन समारोह में वंडर सीमेंट डीलर हरिराम देवासी भरत कुमार साबिर मोहम्मद गजेंद्र वैष्णव विकास मीणा रवि बंजारा संजय वागेला भरत मीणा मौजूद थे।इस प्रतियोगिता में विजेता टीम रॉयल क्लब सादडी को सात हजार का चेक व ट्राफी प्रदान की गई साथ ही उपविजेता टीम डायलाना क्रिकेटर्स को ट्राफी प्रदान की गई।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]