रानीवाड़ा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचंद नाहर के कर कमलों द्वारा रानीवाड़ा न्यायिक मजिस्ट्रेट (क.ख) के प्रांगण में अधिवक्ता चैमर्स व पुस्तकालय भवन का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया गया। इस मौके पर रानीवाड़ा के न्यायिक मजिस्टे्रट हरीश कुमार व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरणसिंह देवड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बार एसोसिएशन रानीवाड़ा के अधिवक्ता चैम्बर्स व पुस्तकालय भवन राज्य सभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी व जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल के कोष से निर्मित हुए हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता भंवरसिंह देवड़ा, वेनसिंह राठौड़, जबराराम पुरोहित, पुखराज विश्रोई, मोहनलाल विश्रोई, श्रवणसिंह देवड़ा, नारायणसिंह करनोत, केशरदान चारण, रमेश कुमार सैन, अमृतलाल कटारिया, जानूराम मेघवाल, सुरेन्द्रसिंह, वीर बहादूरसिंह, आदूराम चौधरी, जगदीश सिंह सोलंकी, पिटीशन राईटर जोगाराम माली, मुशी प्रकाश मेघवाल, न्यायालय के कर्मचारी व राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे। चैम्बर्स के लोकार्पण के बाद न्यायिक मजिस्टे्रट हरीश कुमार द्वारा बार एसोसिएशन के सदस्यों की उपस्थिति में चैम्बर्स का आवंटन लोटरी द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment