Post Page Advertisement [Top]


देसूरी। देसूरी-लाम्पी मार्ग पर एक स्विफ्ट कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। गुरुवार दोपहर को हुई इस दुर्घटन्स मे 27 वर्षीय घाणेराव निवासी देवाराम पुत्र लादाराम जणवा घायल हो गया।
घायल को राहगीरों ने देसूरी सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार जारी हैं। सूचना मिलने पर देसूरी पुलिस के हैड कॉन्स्टेबल तेजसिंह ने मौका मुवायना किया। दुर्घटना में कार व बाइक क्षतिग्रस्त हुई हैं।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]