देसुरी। जहा एक ओर कोर्ट ने प्रशासन को अवैध खनन व अवैध रेती में परिवहन होने वाले ट्रेक्टरों व ट्रकों डंपरों को सख्त कार्यवाही कर जब्त किए जाने के आदेश जारी किए है वही देसुरी उपखंड क्षेत्र में अवैध खनन व अवैध खनन में प्रयुक्त ट्रेक्टर डंपर आदि अवैध खनन सामग्री रेती की खुलेआम कालाबाजारी कर रहे है।
मगर प्रशासन व पुलिस की पकड़ से दूर होते जा रहे है।वही खनन विभाग भी इनसे कोसो दूर बैठा है।जिसका फायदा अवैध खनन माफिया उठा रहे है।देसुरी राठेलाव चौराहे के निकट लापी नारलाई देसुरी तिराहे मार्ग पर रेत से भरे दिन में सेकड़ो ट्रेक्टर पार कर लिए जाते है इससे पूर्व तिराहे पर ट्रेक्टर वालो का एक गुप्तचर बैठा रहता है जो ट्रेक्टर वालो को पुलिस के आने की सूचना देता रहता है।बताया जा रहा है कि माइनिंग के स्थानीय नकेदारो की ट्रेक्टर चालको से मिली भगत है जो सोजत से माइनिंग अधिकारी के रवाना होने की सूचना पहले से ही ट्रेक्टर चालको को दे दी जाती है।
इसी तरह आना ग्राम की नदी में अवैध खनन माफिया ने खनन कर बड़े बड़े गढ्ढे बना लिए है आना में एक अवैध खनन माफिया ने विद्यालय प्रांगण में ही रेती का स्टॉक कर लिया है जो देररात पुलिस की नजर में धूल झोंककर डंपरों में जेसीबी से रेती भरी जाती है । अवैध खनन को लेकर देसुरी पुलिस ने पूर्व में सघन कार्यवाही की थी इस दौरान कई ट्रेक्टरों को रेती समेत जब्त किया था।लेकिन अब अवैध खनन माफिया पर पुलिस का डंडा चलने वाला है।

No comments:
Post a Comment