सादडी। राजस्थान का मुख्य पर्यटन स्थल रणकपुर है जहा लाखों की तादाद में पर्यटन आते है इस वर्ष अरावली की पर्वतमालाओं मे तेज बारीश कें समय होटल शिल्पी के पास एक पुल के नीचे की जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी। लेकिन सार्वजनिक निर्माण पिभाग द्वारा कोई सुध नही लेने से शुक्रवार दोपहर एक मोटरसाईकल के गुजरते ही बीच सड़क मे एक बडा गडडा पड गया। सयोग अच्छा रहा की मोटरसाईकल सवार आगे निकल गया था नही तो एक बडा हादसा हो सकता था। जिसकी जानकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को दे दी गई लेकिन उन्होने सादडी से बाहर होने का कह कर अपना पल्ला झाड दिया।
२१ व २२ दिसबंर को रणकपुर महोत्सव
जिला प्रशासन व पर्यटक विभाग के सयुक्त तत्वाधान मे २१ एंव २२ दिसंबर को रणकपुर महोत्सव का आगाज होगा। जिसमे हजारों की तादात मे देशी- विदैशी सैलानी भाग लेगे लेकिन सादडी से लगाकर रणकपुर मंदिर तक सडको की हालात इतनी खराब है की आने वालें विदैशी मेहमान इन गडडो वाली सडको व क्षतिग्रस्त पुलियों को अपनी यादगार जरूर बनायेगे।
यह पुल है क्षतिग्रस्त
होटल किगं ऐबोड के पास एक पुल इस साल हुई बारीश मे पहलु से ही क्षतिग्रस्त है। जिसके कारण बारीश के दौरान करीब दो सप्ताह तक जोधपुर रणकपुर उदयपुर राज्यकृत सड़क मार्ग पुरी तरह बंद रहा था। जिसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग ने वैकल्पिक मरम्म्त करवा कर यातायात शुरू करवाया था वो पुल आज दिन तक जस का तस पडा है। वही दुसरा पुल पानी कर टंकी के आगे पधारों सा होटल के पास सडक की सुरक्षा दिवार ठहने से यातायात बंद रहा था जिसकी भी वैकल्पिक मरम्म्त ही करवाई थी।
इनका कहना है
विश्व पर्यटक स्थल होने के बावजूद भी रणकपुर रोड व पुलियों की हालत बहुत खराब है। जिसकी जानकारी सार्वजनिक विभाग के उच्च अधिकारीयों के देने के बावजूद भी विभाग ध्यान नही देने से इन सडको वह पुलियों की हालात इतनी खराब है। अगर समय पर सडको व क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत नही कराई गयी तो इसका असर रणकपुर महोत्सव पर भी पडेगा। ... सुरेश पुरी गोस्वामी पुर्व पालिका उपाध्यक्ष सादडी

No comments:
Post a Comment