Post Page Advertisement [Top]


बांकली। राजस्थान सरकार के अनुसार प्रदेश के सभी ज्यादा आबादी क्षेत्र वाले ग्राम पंचायतों को स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित करने का ऐलान किया है। जिसकी बजट घोषणा के अनुसार सुमेरपुर पंचायत समिति के 16 गांवों का स्मार्ट विलेज योजना में चयन हुआ है। योजना लागू होते ही पंचायत समिति द्वारा गांव में विभिन्न योजनाओं के तहत जारी बजट से विकास कार्य शुरू कर दिए हैं। योजना के तहत गांवों में वाई फाई की सुविधा के साथ शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सड़क, साफ सफाई, इंटरनेट आदि सुविधाओं का भी प्राथमिकता से विस्तार किया जाएगा। ज्ञात रहे कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट भाषण में ष्टरू राजे ने तीन हजार की आबादी तक के गांव को स्मार्ट विलेज बनाने की घोषणा की थी।

योजना के तहत पीएचईडी, सहकारिता, ऊर्जा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी कृषि आदि विभागों को गांव के समग्र विकास के लिए विभागीय बजट से प्राथमिकता से कार्य कराने के आदेश जारी किए गए थे। स्मार्ट विलेज योजना अंतर्गत चयनित गांव का विकास होगा। इन गांवों में आधुनिक सुविधा संसाधन विकसित करने के लिए प्रमुख विभागों की विभिन्न योजना में उपलब्ध वित्तीय एवं अन्य संसाधनों को कन्वर्जेंस किया जाएगा। इसमें पंचायती राज की एफएफसी, महानरेगा स्वस्थ भारत मिशन, एसएलडब्ल्युएम, ग्रामीण विकास की सीमांत क्षेत्र विकास, डांग, एसपीएमआरएम, सहकारिता, एमजेएसए, उर्जा सूचना एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा, चिकित्स, पशुपालन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी आदि विभाग की योजना की सहभागी रहेगी ।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]