Post Page Advertisement [Top]



पाली। शहर के मंडिया रोड स्थित कालूजी बगेची पर दुकानदारों को पिछले लम्बे समय से नाले से पानी ऑवरफ्लो होकर दुकानों एवं सड़कों तक पहुंच जाने पर दुकानदारों ने पार्षद रमेश चावला के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन करते हुए रास्ता जाम किया। गुरुवार सवेरे कालूजी की बगेची से होकर गुजर रहा नाला ऑवरफ्लो होने से सारा गंदा पानी दुकानों तक पहुंच गया। जिसके कारण आक्रोशित दुकानदारों ने अपना विरोध जताया। एक बार तो परिषद ने महोल को शांत करने के लिए सफाई कर्मचारियों को भेज कर नाले में फंसी गंदगी को निकालने में लगवाया।

इससे भी बात नहीं बनी तो दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाकर पानी के प्रेशर के साथ नाले में फंंसी गंदगी को निकालने की कोशिश की, लेकिन गंदगी निकलने की बजाए सड़क पर फैल गई तो दूसरी और लोगों ने आक्रोश स्वरूप सड़क पर जाम लगा दिया। यहां तक की पार्षद ने नाले में सफाई कर रहे कर्मचारी को भी बाहर निकाल दिया। तो दूसरी ओर सड़क के दोनों ओर वाहनों का रैला लग गया।

मौके पर मौजूद स्थानीय पार्षद रमेश चावला का कहना है कि नाले की पानी निकासी के लिए छोटा पाइप लगा हुआ है जिस कारण एक साथ पानी एवं गंदगी की निकासी नहीं हो पाती है इस समस्या को लेकर पूर्व में कई बार कलक्टर एवं नगर परिषद को शिकायत कि जा चुकी है, लेकिन अब तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया है। यहां तक की अब स्थिति इतनी विकट हो गई है कि गंदा पानी ऑवरफ्लो होने के दौरान राहगीर भी दुकानों पर नही जा पाते है। तो दूसरी ओर सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों के गुस्से को शांत करवाया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]