Post Page Advertisement [Top]



*बेटा संदीप ही निकला नगपुरा जैन ट्रस्टी दंपत्ति का हत्यारा !

दुर्ग 1 जनवरी 2018। प्रसिद्ध समाजसेवी और नगपुरा जैन मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टी रावलमल जैन और उनकी पत्नी सुरजी देवी की हत्या उसके अपने बेटे ने की है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसका औपचारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक बेटे संदीप जैन ने ही अपने मां-बाप की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस देर शाम प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा करेगी।

न्यूपावर गेम को मिली जानकारी के मुताबिक आईजी और एसपी के पुछताछ में संदीप जैन ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। प्रसिद्ध समाजसेवी की हत्या से हतप्रभ जैन समाज अब बेटा ही हत्यारा के रूप में सामने आया खबर के बाद समाज सकते में है, किसी को यकीन नहीं हो रहा, कि रावलमल जैन और सुरजी देवी की हत्या इस तरह से उनके बेटे ने ही की होगी।

*मां-बाप की इसलिये की हत्या*

दरअसर संदीप जैन बेहद बिंदास और अय्याश किस्म का लड़का था। शराब की लत और अलग-अलग लड़कियों के साथ इश्कबाजी के साथ-साथ और भी कई लत संदीप को लग चुकी थी। इस बात को लेकर रावलमल जैन और सुरजी देवी हमेशा संदीप को टोकते रहते थे। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों भी संदीप के इसी हरकत की वजह से संदीप को रावलमल ने डांटा भी था। इसी बात से नाराज होकर संदीप ने कल मौका देखकर देर रात हत्या कर दी।

*ऐसे हुआ वारदात का खुलासा*

वारदात सुबह करीब 6 बजे की थी। रावलमल जैन के घर के सामने दो सीसीटीवी है, जिसमें घर से आने-जाने वाले कैद होते हैं। पुलिस ने सबूत के लिए सीसीटीवी को खंगाला तो, पूरी रात ना तो कोई घर से बाहर निकला और ना ही घर के अंदर आया। घर पर उनका बेटा संदीप ही मौजूद था, जबकि उसकी पत्नी मायके गयी हुई थी। पुलिस ने इस शक के आधार पर पुछताछ शुरू की। लंबी पुछताछ के बाद संदीप ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

*आज ही था रावलमल का जन्मदिन*

रावलमल की समाज में बहुत प्रतिष्ठा थी। उनका जन्मदिन आज ही था और आज ही उनकी हत्या कर दी गयी। जैन समाज के लोग उनका जन्मदिन बेहद ही भव्य तरीके से मनाते हैं, आज भी उनके जन्मदिन की शानदार तैयारी थी, लेकिन तभी ये मनहूसी वाली खबर आ गयी।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]