इस प्रकार रोड का बार बार चालू कर रोकते हुए जिससे सड़क हालात अधिक दयनीय हो गई है। कई दुर्घटना भी हो गई। सिंह ने बताया कि इस रोड को पुन: नई सड़क में तब्दील कराने के लिए अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री कार्यकाल में कांग्रेस सरकार द्वारा आदेश दिए गए थे। इसका पालन वर्तमान सरकार द्वारा आज दिन तक नहीं किया। बैठक के तत्पश्चात पूर्व जिला प्रमुख खुशवीर सिंह जोजावर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने उपखंड अधिकारी आदिति पुरोहित को प्रस्तुत कर अविलंब सड़क का कार्य प्रारंभ कर आमजन को राहत पहुंचाने की मांग की।
साथ एक ज्ञापन रानी में रेलवे फाटक संख्या 75 पर अंडर रोड ब्रिज बनवाने की मांग की। ज्ञापन में समयावधि में सड़क का कार्य नहीं होने पर आमजन को आंदोलन का सहारा लेने की बात भी कही। इस अवसर पर पाली जिला पूर्व उपाध्यक्ष बशीरुदिन, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष गणपत सिंह शक्तावत, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़, पार्षद धर्मेंद्र जैन, पूर्व उपप्रधान समंदर सिंह कुंपावत, पूर्व पार्षद सुरेंद्र जैन, महिला जिला कांग्रेस सचिव भारती मालवीय, नगर महासचिव हितेश गुप्ता, भैराराम बंजारा, संजय चौरसिया, ईश्वरसिंह ईन्दरा मेड़तिया, गोविंदसिंह ठुठारिया, कानाराम मेघवाल, इतिहास आफ्रीदी, हरिसिंह चौहान, सुरेश वाघेला, नगराज पंवार, गुमानसिह एवं नागरिक उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment