*श्रीमान बख्तावरमलजी रांका को पुन: अध्यक्ष पद पर चयनित होने पर बहुत-बहुत बधाइयाँ एवं शुभकामनायें: गोडवाड ज्योती*
*मान्यवर अध्यक्ष श्रीमान बख्तावरमलजी रांका*
सादर जय जिनेन्द्र
सादर जय जिनेन्द्र
सर्वप्रथम हमारी ओर से सर्वसम्मति से निर्विरोध *पुन: अध्यक्ष पद पर चयन होने पर बहुत-बहुत बधाइयाँ एवं शुभकामनायें* स्वीकार करें। साथ ही ट्रस्ट मंडल द्वारा भागीरथी प्रयास के फलस्वरूप मौजूदा न्याती नोहरे को नया स्वरूप प्रदान कर मातृभूमि दादाई के समृद्ध धन्यधरा पर *महत्वाकांक्षी अत्याधुनिक सुविधाओंयुक्त भवन निर्माण को सभी दादाई निवासियों का तन-मन-धन से सकारात्मक सहयोग मिलने की अनुमोदना एवं ट्रस्ट मंडल को कोटि-कोटि धन्यवाद* करते हैं। अत्याधुनिक भवन बनाने का भागीरथी कार्य में आपके सकारात्मक और सम्मानपूर्ण मार्गदर्शन से इस योजना को संपूर्ण बहुमत से स्वीकृति मिली है। हमारे *अध्यक्ष महोदय की प्रेरणा व कुशलमार्गदर्शन में समर्थ, समृद्ध, शक्तिशाली निर्माण की संकल्पयात्रा.... वाकई शानदार रहेगी|* आशा करते हैं कि इस संकल्प को पूर्ण करने के लिए *योग्य व सशक्त टीम का चयन करेंगे,* जो गांव के विकास की दिशा को गतिमान करने हेतु पुरजोर प्रयास करेंगे।
आपको पुन: हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाओं सहित प्रार्थना करते हैं कि आने वाले समय में दादाई निवासियों का हर सपना पूर्ण हो एवं *दादाई खुशियों, वैभव, सुख, यश, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, कीर्ति, सुख-संपति-संपदा, सौभाग्य, सदभाव, सम्मान, आरोग्य, प्रसिद्धि और समृद्धि में सदैव सफलता के शिखर पर विजय पताका* लहराता रहे| यह वास्तव में बहुत *उपयोगी पहल है और आपके मार्गदर्शन में आगे बढ़ाया जाए तो इसके दूरगामी परिणाम होंगें|*
*गोडवाड ज्योती*









No comments:
Post a Comment