इंदौर. यह तस्वीर शहर से 33 किमी दूर पातालपानी के पास ऐसे पहाड़ की है, जिसका नाम ही जमीन मालिक ने जैन संत नवरत्न सागर और चिन्मय सागर महाराज से प्रेरित होकर अहिंसा पर्वत रख दिया। यहां 12 मंदिर ऐसे बनेंगे कि दिन में उनकी परछाई से समय पता चल पाएगा।
अपनी तरह का संभवत: पहला मंदिर होगा
आर्किटेक्ट और पर्यावरणविद अशोक मेहता का कहना है कि यह देश का संभवत: एक मात्र ऐसा घड़ी मंदिर होगा, जहां दिगंबर और श्वेतांबर जैन मतानुसार उनके भगवानों की प्रतिमाएं एक ही वेदी पर होंगी। मंदिर एक धुरी पर निर्मित होगा।
No comments:
Post a Comment