Post Page Advertisement [Top]


पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर मंगलवार सुबह मजदूरों से भरा ट्रक बैरियर से टकराकर पलट गया। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, 15 लोग जख्मी हैं। इनमें से कई की हालत नाजुक है। ये सभी कर्नाटक से ट्रक में सवार होकर एमआईडीसी, पुणे जा रहे थे।

काम पर जा रहे थे मजदूर

- बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 6 बजे सतारा के खंबाटकी बोगदे के पास हुआ।

- एक मिनी ट्रक में सवार मजदूर एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) की ओर जा रहे थे।

ओवरलोड होने की वजह से बेकाबू हुआ ट्रक

- खंडाला पुलिस के मुताबिक, ट्रक में कंस्ट्रक्शन का सामान था और ओवर लोड होने के कारण वह अनियंत्रित हो गया।

- खंडाला के पास पुणे-सतारा हाइवे पर मिनी ट्रक के बैरियर से टकरा गया।

- सभी मजदूर मिनी ट्रक पर सवार थे और ट्रक के पलटने से यह उसके नीचे दब गए।

मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है

- हादसे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों में कई की हालत नाजुक है। डॉक्टरों के मुताबिक, मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]