Post Page Advertisement [Top]


अपनी फिल्मों के चयन और उनमें दमदार प्रदर्शन से आलिया भट्ट ने खुद को बॉलिवुड की टॉप स्टार्स में शामिल कर लिया है। अब अपनी अगली फिल्म 'राजी' में एक बार फिर से वह ऐसे ही एक दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं। जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रॉडक्शन की इस फिल्म में एक बार फिर से वह अपनी ऐक्टिंग का दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं, जिसका ट्रेलर और पोस्टर आज लॉन्च किया जा चुका है। पाकिस्तान में रहकर आलिया जिस तरह से अपने देश के लिए जासूसी कर रही हैं, उसे देखकर आपकी सांसें थम जाएंगी। 

ट्रेलर की शुरुआत भारत-पाक तनाव से होती है। आलिया भट्ट एक भारतीय लड़की, सहमत के किरदार में हैं। सहमत के पिता उसकी शादी एक पाकिस्तानी अफसर से सिर्फ इसलिए करा देते हैं, ताकि वह वहां रहकर भारत के लिए जासूसी कर सके। आलिया के पति के किरदार में विकी कौशल हैं। यहां से सहमत की एक नई जिंदगी शुरू होती है। ट्रेलर में आलिया एक आज्ञाकारी और हिन्दुस्तान की जांबाज बेटी, एक अच्छी पत्नी और निडर जासूस के तौर पर दिखाई दे रही हैं।

हम ऐसे कई लोगों की कहानियां सुनते पढ़ते हैं जिन्होंने देश के लिए लड़ाइयां लड़ीं और अपने जान की कुर्बानी दे दी। वहीं, कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने कुर्बानी तो दी लेकिन उनका नाम गुमनाम ही रह गया। मेघना गुलजार की यह फिल्म ऐसी ही एक बहादुर लड़की के बारे में है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]