Post Page Advertisement [Top]

बाली. पैंथर के हमले से मृत ऊंट के शावक।

बाली | निकटवर्ती गांव धणी के आबादी क्षेत्र में पैंथर ने घुस का बाड़े में बंधे ऊटों पर हमला कर दिया जिससे ऊंट के दो शावकों की मौत हो गई। देर रात घर के बाहर पैंथर और ऊटों की आवाज से घर में सो रहा पशु पालक भगाराम देवासी बाहर आया। पैंथर उस पर हमला करता उससे पहले वह घर में भागा और दरवाजा बंद कर दिया। गांव में घुसकर पैंथर द्वारा दो ऊटों को मारने के बाद ग्रामीणों में भय बना हुआ है और वे अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है। ग्रामीणों का मानना है कि पहाड़ी पर पैंथरों के खाने -पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से वह आबादी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे है। सरपंच महिपालसिंह चौहान ने इसकी सूचना एसडीएम गौरव अग्रवाल को दी। वन विभाग के चिकित्सकों ने ऊंटों का पोस्टमार्टम किया। एसडीएम ने उचित मुआवजे का आश्वासन दिलाया। पशुपालकों ने बताया कि पैंथर ने धणी गांव में एक सप्ताह में करीब 20 जानवरों को शिकार बना डाला है। सरपंच ने तहसीलदार विवेक व्यास से भी उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]