हाइलाइट्स
*राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने राष्ट्र के नाम जारी संदेश में सीरिया पर हमले की बात बताई
*सीरिया के राष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते रसायनिक हथियारों का प्रयोग किया था, जिसमें 60 लोगों की जान गई
*ट्रंप ने कहा, 'इस कार्रवाई में हमारे साथ ब्रिटेन और फ्रांस भी शामिल हैं'
*पिछले 7 साल से सीरिया में गृहयुद्ध के हालात बने हुए हैं
अमेरिका ने कथित केमिकल अटैक पर सबक सिखाने के लिए ब्रिटेन और फ्रांस के साथ मिलकर सीरिया पर हवाई हमले किए हैं। सीरिया की राजधानी दमिश्क में तेज धमाकों के साथ धूल-धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इन हमलों में अमेरिकी टॉमहॉक मिसाइलों का इस्तेमाल भी किया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि बशर-अल-असद की ‘आपराधिक’ सरकार को निशाना बनाने के लिए सीरिया पर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस ने संयुक्त अभियान शुरू कर दिया है। उधर, इन हमलों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए रूस ने इसे राष्ट्रपति पुतिन का अपमान करार दिया है। रूस ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ट्रंप ने टेलिविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि असद सरकार द्वारा अपने ही लोगों पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के खिलाफ अमेरिका ने ब्रिटेन और फ्रांस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि सीरिया में कथित रासायनिक हमले से हिंसा में ‘बड़ी वृद्धि’ हुई। ट्रंप ने आगे कहा, ‘कुछ समय पहले मैंने अमेरिका की सशस्त्र सेनाओं को सीरियाई तानाशाह बशर-अल-असद की रासायनिक हथियार क्षमताओं से जुड़े ठिकानों पर सटीक हमले करने के आदेश दिए। ’ उन्होंने हमले की जानकारी देते हुए बताया, ‘फ्रांस और ब्रिटेन की सशस्त्र सेनाओं के साथ संयुक्त अभियान चल रहा है। हम दोनों देशों का आभार जताते हैं। यह नरसंहार उस भयानक सरकार द्वारा इस्तेमाल किए गए रासायनिक हथियारों की प्रवृत्ति में बड़ी वृद्धि है।’
ट्रंप ने सीरिया के राष्ट्रपति असद पर अटैक करते हुए कहा, 'यह किसी इंसान की हरकत नहीं हो सकती है। यह एक शैतान की इंसानियत के खिलाफ की गई हरकत है। आज रात किए हमले के पीछे हमारा उद्देश्य रसायनिक हथियारों के निर्माण और प्रयोग करनेवालों को चेतावनी देना है। रसायनिक हथियारों का प्रयोग और निर्माण दोनों को रोकना हमारा उद्देश्य है।'

सीरिया के पूर्वी गोता के विद्रोहियों के कब्जे वाले अंतिम शहर डूमा में हुए संदिग्ध रासायनिक हमले में कम से कम 80 लोग मारे जा चुके हैं। बीते शनिवार हुए इस केमिकल अटैक में मारे जाने वालों में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अटैक की वजह से कई लोगों अपने घर में ही दम घुटने की वजह से दम तोड़ दिया। सीरियाई सिविल डिफेंस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर हमले के बाद की तस्वीरें साझा की, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल उठे...
![]() |
स्वयंसेवी बचाव दल वॉइट हैलमेट्स ने कुछ ग्राफिक तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें शनिवार को हुए हमले के बाद बेसमेंट में पड़े कई शव नजर आ रहे हैं। |
विपक्ष समर्थक गोता मीडिया सेंटर ने कहा कि 75 से अधिक लोगों का दम घुट गया, जबकि हजारों लोगों को सांस लेने में तकलीफ से जूझना पड़ा। इसने आरोप लगाया कि हेलिकॉप्टर से विषाक्त नर्व एजेंट सरीन से युक्त बैरल बम गिराया गया।

हालांकि, सीरियाई सरकार, मीडिया और सहयोगी देश रूस इन रिपोर्ट्स को मनगढंत बता रहा है।

सीरिया में साल 2011 में राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ बगावत शुरू हुई थी। असद सरकार को यह असहमति रास नहीं आई और आंदोलन को कुचलने के लिए क्रूरता की गई। सरकार के बल प्रयोग के खिलाफ सीरिया में राष्ट्रीय स्तर पर विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया और लोगों ने बशर अल-असद से इस्तीफे की मांग शुरू कर दी। आंदोलन लगातार तेज होता गया और विरोधियों ने हथियार उठा लिए। इसके बाद से ही सीरिया गृहयुद्ध झेल रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी कथित रासायनिक हमले की निंदा करते हुए राष्ट्रपति बशर अल असद को जानवर कहा। उन्होंने रूस और ईरान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इसके लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी।
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया, ब्रिटेन और फ्रांस के सहयोग और सहमति के आधार पर अमेरिका ने सीरिया पर हमले किए हैं और यह सैन्य कार्रवाई अभी जारी रहेगी। उन्होंने रूस को चेताते हुए यह भी कहा है कि यह हमला सीरिया के राष्ट्रपति असद को रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से रोकने के लिए रूस की विफलता का सीधा परिणाम है।

ट्रंप ने कहा, 'सीरिया ने इंसानियत को शर्मसार किया'
अमेरिका के राष्ट्रपति ने सीरिया के साथ खड़े रहनेवाले ईरान और रूस को लेकर भी बेहद कड़े शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने कहा, 'इन राष्ट्रों को सोचना होगा कि ये किस देश का साथ निभा रहे हैं। मासूम लोगों की जान लेनेवालों का आप कैसे साथ निभा सकते हैं?'
सीरिया के निजी टीवी चैनल ने घोउटा में तबाही की तस्वीरें की कैमरे में क़ैद
बता दें कि पिछले हफ्ते 7 अप्रैल को सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद की सरकार द्वारा विद्रोहियों पर रासायनिक हथियारों के प्रयोग की बात सामने आई थी। इस हमले में 70 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जिसमें कई बच्चे भी थे। पिछले सात साल से सीरिया गृहयुद्ध में उलझा हुआ है। लाखों सीरियाई नागरिकों को दुनिया के दूसरे मुल्कों में शरण लेनी पर रही है।



No comments:
Post a Comment