नारलाई । कस्बें सहित बाली विधानसभा क्षैत्र के वाशिंदों के लिए उदयपुर पेसिफिक मेडिकल कालेज एण्ड अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा सेवाओं एवं उपचार के लिए कांग्रेस नेता दुर्गासिंह राठौड कि ओर प्रतिदिन बस सेवा प्रारम्भ कर दि गई है। पेसिफिक मेडिकल अस्पताल के मार्केटिंग हैड महेन्द्रसिंह राजावत ने बताया कि नारलाई कस्बे से मंगलवार को जरूरतमंद मरीजों कि एक बस सेवा को प्रारम्भ कर दिया गया है जो चार दिनों तक लोगो को सेवा देगी। पेसिफिक मेडिकल कालेज एण्ड अस्पताल में मरीजों को सोनीयोग्राफी, एक्सरे, खुन, पेशाब,ईसीजी हको थायराड सोनोगा्रफीएवं अल्ट्रा मशीन द्वारा आंखों कि जांच सहित आपरेशन निशुल्क किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment