Post Page Advertisement [Top]





घाणेराव : ढालोप 133 केवी ग्रिड सब स्टेशन एवं पंचायत द्वारा निर्माण करवाये गये सी.सी.रोड़ का लोकार्पण करते हुए ऊर्जा एवं विधि राज्यमंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने कहा कि इस 33 ग्रिड सब स्टेशन के शुरू होने से अब आसपास गांवों के ग्रामीणों को पर्याप्त बिजली मिलेगी। इतना ही ग्रामीणों की विधुत सप्लाई को लेकर हो रही समस्या का भी स्थाई समाधान हो जायेगा। उन्होने कहा कि ढालोप सहित आसपास गांवों के ग्रामीणों की लम्बे समय से 133 केवी ग्रिड सब स्टेशन की मांग की जा रही थी। उन्होने कहा कि क्ष्ेात्र का विकास ही मुख्य लक्ष्य है ऐसे में कोई गांव व ढाणी विकास से मोहताज नही रहेगा। उन्होने ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के पास विकास कार्यो को लेकर धन की कोई कमी नही है।

उन्होने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी देते हुए उनको लाभ उठाने का आहावान किया है। उन्होने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह ग्रामीणों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना जोडऩे में सहयोग करे। साथ ही उन्होने स्थानीय सरपंच बाबुलाल चौधरी द्वारा करवाये गये विकास कार्यो को लेकर उनकी तारीफ की। वही देसूरी प्रधान भेराराम मीणा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के विकास को लेकर कई योजनाओं का लागु किया है।

वही जिला परिषद सदस्य श्रीमती कमला चौधरी ने कहा कि जो वादे केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार ने जनता से किये थे। उनको वादों को पुरा करते हुए विकास कार्यो की गंगा बहा दी है। वही ढालोप सरपंच बाबुलाल चौधरी ने का कि पंचायत क्ष्ेात्र का विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य है। जिसके कारण कोई गांव विकास से मोहताज नही रहेगा। ऊर्जा मंत्री राणावत द्वारा ढालोप पंचायत क्ष्ेात्र में 19 कार्यो को एक एक कर लोकार्पण किया। समारोह अचलाराम मेघवाल पूर्व मंत्री,ईश्वर लाल खटीक तहसीलदार,विक्रमसिंह राजपुरोहित बीडीईईओं देसूरी,पी.एस.राठौड़ अधिशाषी अधिकारी,भेराराम मीणा प्रधान देसूरी,खीमाराम चौधरी उपप्रधान,बाबुलाल चौधरी सरपंच ढालोप,श्रीमती कमला चौधरी जिला परिषद सदस्य,प्रेमसिंह राजपुरोहित समिति सदस्य,दौलत चौधरी सरपंच नारलाई,हीराराम घांची अध्यक्ष भाजपा मंडल नाडोल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

आना पंचायत में 12 एवं कोटडी पंचायत में 11 कार्यो का किया लोकार्पण
देसूरी पंचायत समिति देसूरी की तीन पंचायतों में सोमवार को विभिन्न योजनाओं के तहत निर्मित विकास कार्यो का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कोटडी में सरपंच सुश्री सुमित्रा मीणा की अध्यक्षता में 11 कार्यो एवं आना पंचायत में सरपंच श्रीमती पुष्पा मेघवाल की अध्यक्षता में 12 कार्यो का ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत द्वारा लोकार्पण किया।

जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया
देसूरी पंचायत समिति की तीन पंचायत ढालोप,कोटडी,आना में आयोजित लोकार्पण समारोह के दौरान ऊर्जामंत्री पुष्पेन्द्रसिंह द्वारा जनसुवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों की एक एक कर समस्या को सुनकर उनका समस्याओं का स्थाई समाधान करने के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये।

विरपुरा मामाजी गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र का हुआ शुरू

गांवों में बेहत्तर सुविधा ग्रामीणों को मिले इसको लेकर ढालोप पंचायत के वीरमपुरा माताजी गांव में लाखों की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण चिकित्सा विभाग द्वारा करवाया गया था। जिसके शुभारंभ को लेकर सोमवार को लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। जिसका ऊर्जा राज्यमंत्री राणावत ने लोकार्पण कर इसका शुभारंभ किया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]