Post Page Advertisement [Top]


भीनमाल। विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य एवं सेवा भावना के दृष्टिकोण से भीनमाल में नाहर गु्रप द्वारा नवनिर्मित 'नाहर हॉस्पीटल' का उद्घाटन शनिवार को राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के मुख्य अतिथि में होग। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय उपाघ्यक्ष ओमप्रकाश माथुर करेगें। विशिष्ट अतिथि के रूप में जालोर- सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल, गो-पालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी, जिला प्रमुख बन्नैसिंह गोहिल, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, सांचौर विधायक सुखराम विश्रोई, जालोर विधायक अमृता मेघवाल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, नपा अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, जैन इण्टरनेशनल ट्रेड आरगेनाइजेशन (जीतो) के अध्यक्ष मोतीलाल ओसवाल व सेलो गु्रप के अध्यक्ष प्रदीप राठौड़ मौजूद रहेगें। समारोह में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक व अधिकारियों के अलावा अधिकारी सहित बड़ी संख्या में मुम्बई, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलोर व हैदराबाद सहित देश व विदेशों में व्यवसायरत प्रवासी तथा कई संस्थाओं के पदाधिकारी भी भाग लेंगे।

महानगरों के अस्पतालों की भांति चिकित्सा सुविधा
स्थानीय क्षेंमकरी माता सर्किल के समीप गायत्री मंदिर मार्ग पर स्थित विशाल भू-भाग में नवनिर्मित 82 बेड के हॉस्पीटल में रियायती दरों पर सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगी, यह सुविधा आस-पास के 200 किलोमीटर की परिधि में संभव नहीं हो पा रही है। भीनमाल शहर सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को अब इलाज के लिए गुजरात के डीसा, धानेरा, पालनपुर, मेहसाणा, विसनगर व अहमदाबाद आदि शहरों की ओर रूख नहीं करना पड़ेगा।

अत्याधुनिक चिकित्सा यंत्रों की सुविधा
दानदाता एसबी नाहर द्वारा क्षेत्रवासियों को रियायती दरों पर गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा यंत्र, डिजीटल एक्स रे, सीटी स्केन व एमआरआई सहित अन्य आवश्यक उपकरण स्थापित किए गए है। अल्ट्रा साउण्ड, इको कार्डीयोग्राफी व अत्याुधनिक उपकरणों से युक्त लेबोरेटरी आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध है। नाहर गु्रप के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक सुखराज नाहर, सोहिनीदेवी नाहर, वाइस चेयरमेन अजय नाहर व सुश्री मंजू याज्ञनिक के निर्देशन में निर्मित भव्य हॉस्पीटल में आपातकालीन सेवाएं व सभी प्रकार के आपरेशन की सुविधा के अलावा आईपीडी सेवाएं व आईसीयू उपलब्ध रहेगी है। नवीनतम चिकित्सा उपकरण व आधुनिक प्रौद्योगिकी से सुसज्जित है। महिलाओं के लिए प्रसूति कक्ष व शिशुओं के लिए चिकित्सा कक्ष भी विशेष रूप से बनाए गए है। यहां पर जनरल सर्जन, फीजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, कार्डियोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट, इमरजेन्सी मेडिकल ऑफिसर, निश्चेतना विशेषज्ञ व आईसीयू इंटेसिविस्ट आदि चिकित्सक अस्पताल में उपलब्ध रहेगें।

मात्र भूमि की सेवा का अनोखा जजबा
दानदाता सुखराज बाबूलाल नाहर परिवार ने भीनमाल के अलावा कई स्थानों पर सामाजिक, जनोपयोगी एवं धार्मिक क्षेत्रों में अपना अभिनव योगदान दिया है। पिछले 30 वर्षो से भीनमाल में नाहर अस्पताल संचालन हो रहा है। जहाँ लाखों रोगियों की चिकित्सा प्रतिवर्ष होती है। मुंबई महानगर के चांदीवली क्षेत्र में भी 'नाहर मेडिकल सेंटर' पिछले 5 वर्षो से संचालित हो रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी नाहर परिवार ने भीनमाल, कूकावास, मिंडावास, नरता व आबूरोड आदि कई गावों में विद्यालय भवन के निर्माण करवाए है। जालौर के सरकारी अस्पताल में ब्लड बैंक, जालौर के कलेक्ट्रट परिसर में विश्रामालय, अहमदाबाद के राजस्थान हॉस्पिटल में ओर्थोपेडिक हॉस्पिटल बिल्डिंग, भीनमाल में विकास भवन, महावीर चौराहा, माघ चौक, गाँधी सर्किल व सरस्वती मंदिर आदि का निर्माण भी नाहर परिवार द्वारा करवाया गया है। भीनमाल के निमगोरिया क्षेत्रपाल मंदिर में बगीचे व क्षेत्रपाल द्वार का निर्माण भी करवाया गया है। इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर धार्मिक एवं समाजोपयोगी भवन निर्माण व प्रकल्प संचालित है। वर्षो पूर्व अकाल व बाढ की विभषिका में एसबी नाहर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बड़े स्तर पर राहत कार्यो को अंजाम दिया गया था।

मुंबई के अग्रणी रियलस्टेट डेवलपर
नाहर ग्रुप मुंबई के अग्रणी रियलस्टेट डेवलपर है तथा पिछले 40 वर्षो से टाऊनशीप, लाईफस्टाइल, रेजिडेंस व कई औद्योगिक काम्पलेक्सों के अनुभवी विशेषज्ञ है। शिक्षा के क्षेत्र में भी मुंबई में नाहर इंटरनेशनल स्कूल का संचालन केम्ब्रीज नेटवर्क के साथ टाइअपहै। मुंबई में नाहर गु्रप का नाहर मेडिकल सेंटर नाम से अत्याधुनिक अस्पताल भी संचालित हो रहा है। भीनमाल में पिछले 30 वर्षो से नाहर हॉस्पीटल का संचालन किया जा रहा है, लेकिन भीनमाल एवं आस-पास के गांवों के लोगों को बेहतर व विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशाल भू-भाग मेें अलग से अस्पताल का निर्माण किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]