Post Page Advertisement [Top]


साण्डेराव। फोरलेन हाईवे के सिन्दरू के पास मंगलवार शाम 4 बजे करीब एक कार डीवाईडर से टक्कराकर खाई में पलटी, परिवार के चार लोग घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगेश्री मुबंई निवासी मोहम्मद हनिफ पुत्र मोहम्मद हुसैन जामि मेमन मुसलमान अपनी पत्नि नाजिमान व पुत्र शेहबाज तथा सफीयान के साथ अपनी निजी कार संख्या एमएच 02सीआर 9804 में अजमेर दरगाह शरिफ पर चादर चढाकर वापस मुबंई की और जा रहे थे कि साण्डेराव से 4 किलोमीटर आगे फोरलेन हाईवे पर कार चालक शेहबाज को नींद की झपकी आ जाने से कार डिवाइडर से टक्कराकर दुर खाई में जा गिरी। हादसे मे परिवार के चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही साण्डेराव पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच 108 एम्बुलेस की सहायता से घायलो को साण्डेराव अस्पताल लाया गया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]