Post Page Advertisement [Top]



भीनमाल। एसबी नाहर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थानीय क्षेंमकरी माता सर्किल के समीप विशाल भू-भाग में नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधायुक्त नाहर अस्पताल का शुभारंभ गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाराष्ट्र सरकार के केबिनेट मंत्री राज. के पुरोहित, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी, राज्य के गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, भीनमाल नगरपालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, नाहर ग्रुप के चेयरमैन सुखराज नाहर, वाईस चेयरमैन अजय नाहर, मंजू याज्ञनिक, डिस्कॉम के चेयरमैन श्रीमत पांडे, जिला कलेक्टर बाबूलाल कोठारी, एसपी विकास शर्मा, राजस्थान के पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के अध्यक्ष मोतीलाल ओसवाल व सेलो ग्रुप के अध्यक्ष प्रदीप राठौड़ मौजूद थे।

इस अवसर पर गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि 7 अप्रेल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन ही भीनमाल को नाहर परिवार ने जो सौगात दी है, उसके लिए धन्यवाद शब्दों में देना संभव नहीं है। पूरे राजस्थान में एक ही परिवार द्वारा सेवा के उद्देश्य से विशाल अस्पताल का निर्माण करवाकर आधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाकर संचालन करना अनोखा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी और कोई मानव सेवा हो नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसी के पास धन की कमी नहीं है, लेकिन धन का उपयोग मानव सेवा में करने वाले भाग्यशाली कहलाते हैं।

यह उनके माता-पिता का उपकार, संस्कार और पुण्योदय का फल है। कटारिया ने कहा कि आज इस महान क्षण का साक्षी बनकर हम सभी अपने-आप को भाग्यशाली महसूस करते हैं। कटारिया ने कहा कि एक छोटे से कस्बे में पिछले 30 वर्षों से एक सामान्य अस्पताल चलाने वाले आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नाहर परिवार बधाई का पात्र है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद ओमप्रकाश माथुर ने कहा कि यह अस्पताल पूरे क्षेत्र में रोगियों की चिकित्सा और सेवा का एक बड़ा केन्द्र बनेगा। आज उच्च स्तरीय सुविधाओं के साथ इस अस्पताल को शुभारंभ किया गया है, वे सुविधाएं आस-पास और कही नहीं है। माथुर ने कहा कि भीनमाल उनकी कर्म भूमि रहा है।


चिकित्सा सुविधा से वंचित भीनमाल क्षेत्र से रोजाना इलाज के लिए सैकड़ों मरीजों को इलाज के लिए गुजरात जाना पडता है। उन्होंने अस्पताल के विकास के लिए पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया। नाहर अस्पताल के संचालक एवं नाहर गु्रप के अध्यक्ष सुखराज नाहर ने कहा कि भीनमाल उनकी मातृ भूमि है, इसलिए मातृ भूमि का कर्ज उतारने के लिए 24 घंटे लगाव बना हुआ है। राजस्थान अस्पताल अहमदाबाद के ट्रस्टी नेमीचन्द गुलेच्छा, बोम्बे हॉस्पीटल के गौतम भंसाली, सांचौरी जैन समाज के अध्यक्ष बाबूलाल मेहता, राहुल कपूर जैन व भवानी मंडी हॉस्पीटल के निर्माता जीनत हरणाल ने भी विचार व्यक्त किए। नाहर गु्रप के वाइस चेयरमैन अजय नाहर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसबी नाहर के अदम्य साहस, बौद्धिक कौशल और मातृ भूमि के प्रति भाव से हमेशा प्रेरणा लेता हूं। नाहर अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन टी. वी. कलाकार अमन वर्मा ने किया।

इस दौरान यूथ फॉर नेशन संस्था के कार्यकर्ताओं ने सराहनीय सेवाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान जीतो फैण्ड ग्रुप, भीनमाल जैन संघ, आरएसबीएल आदि द्वारा अस्पताल के निर्माता परिवार का सम्मान भी किया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा नाहर अस्पताल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी दौलतराम चौधरी, मधु रैना पांडेय, पुलिस उप अधिक्षक धीमाराम विश्नोई, कुंदनमल जैन, पृथ्वीराज कोठारी, दिनेश सालेचा, मुकेश वर्धन, नगर अध्यक्ष भरतसिंह भोजाणी पार्षद महेंद्र जीनगर, अशोक मेहता, पुखराज कानुंगो, सुरेश डी. बोहरा, मुकेश बाफना, मुकेश दोशी, मंागीलाल राका, शैलेष बोहरा, अनिल जैन, केके सेठ व सरोज बाफना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

यह होगी सुविधा
इस अस्पताल में जनरल सर्जरी, फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, कॉर्डियोलोजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सा, आईसीयू, इंटेसिविस्ट, पैथोलोजिस्ट, रेडियोलोजिस्ट, नाक-कान एवं गला रोग विशेषज्ञ, एनेस्थियोलोजिस्ट, रेजिडेंस मेडिकल ऑफिसर, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर आदि की सुविधाएं सुलभ रहेंगी। साथ ही अत्याधुनिक चिकित्सा यंत्र, डिजिटल एक्स-रे, सीटी स्केन, एमआरआई, अल्ट्रा साउंड, ईको कॉर्डियोग्राफी सहित तमाम जांचें आधुनिक लेबोरेट्री के माध्यम से उपलब्ध होगी।


नाहर बैंक्वेट का उदïघाटन
नाहर हॉस्पीटल के उद्घाटन से पूर्व गायत्री मंदिर के सामने सकल जैन संघ भीनमाल द्वारा नवनिर्मित आचार्य श्री राज-रविन्द्र भवन, नाहर बैंक्वेट का भी उदघाटन नाहर परिवार द्वारा किया गया। जिसमें भंवरलाल नाहर, सुखराज नाहर, अजय नाहर, रमेश नाहर, फैन्सी देवी नाहर, कोलचंद मेहता, घेवरचंद सेठ, मूलचंद शाहजी व भंवरलाल कानुंगो सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]