Post Page Advertisement [Top]


शिवगंज । शहर के समीपवर्ती गांव पालडी जोड के आखरिया चौक स्थित हनुमानजी मंदिर के पास एक मोर को २-३ श्वानों ने घेर लिया। मोर के न उड पाने से एक श्वान ने उसे दबोच लिया। वहां से गुजर रहे महेन्द्र सिंह राजपुरोहित की नजर इस घटनाक्रम पर पडी तो उन्होंने तुरन्त राष्ट्रीय पक्षी मोर को श्वानों से छुडवाया और शंकर भाई छीपा की दुकान पर लाकर सहायक वनपाल पन्नालाल को इसकी सूचना दुरभाष पर दी। सूचना मिलते ही सहायक वनपाल पन्नालाल, वनरक्षक सेवाराम व स्नेक लवर अशोक सोनी ने मोर को शिवगंज पशु चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवलाल नोगिया से प्राथमिक उपचार करवाकर मोर को गौशाला शिवगंज में सुरक्षित रखा गया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]